बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का 30 जून को निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्होंने दम तोड़ा. सोशल मीडिया पर राज कौशल की अंतिम विदाई की कई फोटोज और वीडियोज वायरल हुए. मंदिरा ने भी पति की अर्थी को कंधा दिया.
मंदिरा के करियर की बात करें तो वह काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. दूरदर्शन के बेहद फेमस शो ‘शांति’ से अपने करियर की शुरुआत साल 1994 में की. इस चर्चित सीरियल में मंदिरा बेदी के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
'शांति' लंबे समय तक चला. इस सीरियल में मंदिरा स्टाइलिश साड़ी पहने नजर आती थीं. इनके लुक की आए दिन चर्चा होती थी. मंदिरा इसके अलावा 'आहट', 'औरत', 'घर जमाई', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे मशहूर सीरियल्स का भी हिस्सा रहीं.
इस दौरान मंदिरा की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' भी रिलीज हुई. आज तक यह फिल्म दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है. इस फिल्म में मंदिरा ने एक छोटा सा किरदार निभाया था. शाहरुख खान संग स्क्रीन शेयर की थी.
इसके अलावा इन्होंने क्रिकेट में बतौर प्रेजेंटर भी काम किया. साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में उनका ग्लैमरस लुक भी काफी सुर्खियों में रहा. मंदिरा फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं.
आजकल मंदिरा बेदी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस से जुड़े वीडियोज पोस्ट करती हैं. साथ ही ऐब्स और बाइसेप्स भी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं.
मंदिरा 48 साल की हैं और फिटनेस गोल्स देती हैं. साल 2008 में एक्ट्रेस ने टीवी रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में हिस्सा लिया था, तभी से इनकी फिटनेस जर्नी की शुरुआत हुई. शो के खत्म होते ही मंदिरा जिम और वर्कआउट की ओर मुड़ीं.
(फोटो क्रेडिट- mandirabedi, इंस्टाग्राम)