Advertisement

बॉलीवुड

CBSE टॉपर रह चुकी हैं मानुषी छिल्लर, इस सवाल का जवाब देकर जीता था मिस वर्ल्ड का खिताब

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST
  • 1/8

मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर को किसी पहचान की जरुरत नहीं है. आज 14 मई 2021 को वे अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. हरियाणा में जन्मी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर दिखाया कि 'हरियाणा की छोरी किसी से कम नहीं होती'. 

  • 2/8

आपको बता दें साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने इस खिताब को अपने नाम किया था. जिसके बाद मानुषी ने साल 2017 में ये खिताब अपने नाम किया. इस ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए मानुषी ने काफी संघर्ष किया. 

  • 3/8

शायद ही यह किसी को मालूम हो कि मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल करने के लिए उन्होंने एक साल के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी. फिल्म पृथ्वीराज से डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस मानुषी की पढ़ाई दिल्ली और सोनीपत से हुई है. 

Advertisement
  • 4/8

मानुषी मेडिकल स्‍टूडेंट हैं. उनके पिता DRDO में साइंटिस्‍ट हैं. उनकी मां नीलम भी बायोकेमिस्‍ट्री में एमडी हैं. लेकिन उन्होंने सिर्फ खिताब को अपने नाम करने के लिए उन्हें अपनी पढ़ाई का एक साल ड्रॉप करना पड़ा. 

  • 5/8

वे आउटडोर गेम्स में काफी दिलचस्पी रखती हैं. एक्ट्रेस ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं. इसी के साथ वे पेंटिंग, पैराग्लाइडिंग और बंगी जम्पिंग में काफी इंट्रेस्ट रखती हैं. 

  • 6/8

आपको बता दें एक्ट्रेस मानुषी को ताज पाने के लिए मीठे को कुर्बान करना पड़ा था, हालांकि मीठा खाना उन्हें बेहद पसंद था. लेकिन उन्हें इसे छोड़ना पड़ा. शायद ही यह कोई जानता हो वे स्कूल और कॉलेज के लेवल पर कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत चुकी हैं.

Advertisement
  • 7/8

जिस दिन मानुषी ने ताज अपने नाम किया था उस दौरान उनसे एक सवाल भी पूछा गया था कि उनके मुताबिक किस प्रोफेशन में सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और क्यों. इस के जवाब में मानुषी ने कहा, 'मां को सबसे ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए...इसके लिए उन्हें कैश में सैलरी नहीं बल्कि सम्मान और प्यार मिलना चाहिए.'

  • 8/8

पढ़ाई की बात करें तो मानुषी कक्षा 12 में अंग्रेजी की ऑल इंडिया सीबीएसई टॉपर भी रह चुकी हैं.आपको बता दें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वे कविता लिखने में भी काफी रुचि रखती हैं. सिर्फ मिस इंडिया ही नहीं बल्कि मानुषी ने मिस फोटोजेनिक का अवॉर्ड भी अपने नाम किया हुआ है.

Advertisement
Advertisement