Advertisement

बॉलीवुड

जब एक्ट्रेस ने झाड़‍ियों में बदले सेनेटरी पैड, गंदे बाथरूम किए इस्तेमाल, आसान नहीं था शूट

aajtak.in
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST
  • 1/8

मीनाक्षी शेषाद्रि अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने दामिनी, हीरो, मेरी जंग जैसी कई सुपरहिट फिल्में की हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने शुरुआती दिनों में शूटिंग के दौरान होने वाली परेशानियों पर बात की.
 

  • 2/8

एक्ट्रेस मीनाक्षी याद करते हुए कहती हैं कि पहले के जमाने में स्टूडियोज का हाल बहुत खराब था. साफ-सफाई का कोई ध्यान नहीं रखा जाता था. सबसे ज्यादा खराब कंडीशन में टॉयलेट होते थे. 
 

  • 3/8

उस दौरान सेट पर एक ही टॉयलेट हुआ करता था और सेट पर मौजूद तकरीबन 100 से ज्यादा लोग उसका इस्तेमाल करते थे. हालांकि मीनाक्षी ने ये बात मेंशन जरूरी की, उन बुरे हाल के दिनों में भी सिर्फ पूनम ढिल्लों ऐसी एक्ट्रेस थी जिनके पास खुद की वैन थी.
 

Advertisement
  • 4/8

मीनाक्षी ने यहां गंंदे बाथरूम की वजह से होने वाली सबसे बड़ी परेशानी के बारे में बताया. जब आप शूट करते हैं तो कपड़े कई बार बदलने होते हैं. ऐसे में जब गंदे टॉयलेट में जाना पड़े तो ध्यान रखना होता था कि कहीं कॉस्टयूम गंदा न हो जाए.

  • 5/8

बातचीत के दौरान मीनाक्षी अपने उन दिनों के बारे में भी बताया, जब एक बार उन्हें डायरिया हो गया था, उसके बावजूद वो रोमांटिक गाने की शूटिंग कर रही थीं. एक्ट्रेस के ल‍िए ये वक्त बहुत मुश्किल था, लेकिन एक्टर की जॉब में ऐसे हालातों में काम करना पड़ता है.
 

  • 6/8

इससे पहले जया बच्चन ने भी एक्ट्रेसेज को आउटडोर शूट में होने वाली परेशानियों पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि अच्छी फैसिलीटी न होने की वजह से एक्ट्रेसेज  को झाड़ियों के पीछे सैनिटरी पैड बदलने पड़ते थे. 

Advertisement
  • 7/8

जया बच्चन आगे कहती हैं, 'जब हम आउटडोर शूट करते थे, तो हमारे पास वैन नहीं होती थी. हमें झाड़ियों के पीछे कपड़े बदलने पड़ते थे. ऐसा करना बहुत अजीब था और शर्मनाक भी. हम 3-4 सैनिटरी पैड यूज करते थे और इसे फेंकने के लिए प्लास्टिक की थैली ले जाते थे. 
 

  • 8/8

PHOTO Credit- इंस्टाग्राम 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement