मिल गई... मिल गई...! और आखिरकार हमने कियारा अडवाणी की हमशक्ल को ढूंढ ही निकाला. अब वो कियारा की हमशक्ल है या नहीं, इसका फैसला आप करियेगा, लेकिन पहली तस्वीर देख कर आप कियारा और उनकी डुप्लीकेट में फर्क नहीं कर पायेंगे.
मिलिये तनीषा संतोषी से जो अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही इंटरनेट पर छा चुकी हैं. तनीषा फिल्म मेकर राजकुमार संतोषी की बेटी हैं, जो जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.
हाल ही में तनीषा संतोषी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की. तस्वीर में उन्हें देख कर आपको शेरशाह की कियारा अडवाणी याद आ जायेंगी. पहली नजर में कोई भी कियारा और उनमें फर्क नहीं पता कर पायेगा.
तनीषा के चेहरे की सादगी, आंखों का काजल, चोटी और माथे पर लगी बिंदी देख कर हर कोई उनकी तुलना कियारा से कर रहा. कियारा ने अब तक ये तस्वीर देखी या नहीं, पता नहीं. पर हां जिसने देखनी वो तनीषा से काफी इम्प्रेस नजर आया.
तनीषा की सबसे अच्छी दोस्त जाह्नवी कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्हें उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिये बधाई भी दी है. तनीषा और जाह्नवी कपूर बचपन के दोस्त हैं. अकसर दोनों सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
बॉलीवुड एंट्री से पहले लोग तनीषा को खूब प्यार दे रहे हैं. जाह्नवी कपूर के अलावा आलिया कश्यप, जिब्रान खान, खुशी कपूर और शनाया कपूर ने भी तनीषा को ऑल द बेस्ट कहा है.
फिल्म मेकर शरण शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये ये कंफर्म कर दिया है कि तनीषा जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली हैं. एक्टर वर्धन पुरी ने तो उनकी एक्टिंग की तारीफ तक कर डाली.
सोशल मीडिया पर तो प्यार मिल गया, अब देखते हैं कि तनीषा अपनी एक्टिंग से लोगों को दिल जीत पाती हैं या नहीं. वैसे एक बात बताइये क्या आपको भी तनीषा में कियारा दिखाई दी?
PHOTOS: Tanisha Santoshi Instagram