Advertisement

बॉलीवुड

Katrina-Vicky की मेहंदी सेरेमनी में Mini Mathur ने ढाया कहर, पहना 64 हजार का केसरी लहंगा

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST
  • 1/10

व‍िक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में डायरेक्टर कबीर खान अपनी पत्नी मिनी माथुर और बच्चों के साथ पहुंचे थे. शादी से पहले तक गेस्ट को तस्वीरें लेने या शेयर करने की इजाजत नहीं थी, लेक‍िन अब शादी के बाद मिनी माथुर ने कटरीना की मेहंदी सेरेमनी से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. येलो कलर के लहंगे में मिनी लाजवाब लग रही हैं. 
 

  • 2/10

मिनी ने इंस्टाग्राम पर लहंगा पहने हर एंगल से फोटो ख‍िंचवाई है. उनके इस ब्लॉक प्र‍िंट येलो केसरी लहंगे में मोती, कटदाना और धागे की खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई है. साथ में केसरी प्र‍िंटेड ब्लाउज और हैवी एंब्रॉयडरी वाला दुपट्टा है. 
 

  • 3/10

एक्सेसरी में मिनी ने मैच‍िंग लॉन्ग स‍िल्वर एंड पर्ल स्टडेड ईयर‍िंग्स पहने हैं. आंखों में गहरा काजल, गुलाबी गाल और ग्लॉसी लिप्स में मिनी कमाल की लग रही हैं. 

Advertisement
  • 4/10

उन्होंने ये फोटोज शेयर कर लिखा- 'मेहंदी मूड, मुझे उत्सव और मेहंदी की शाम जो एनर्जी होती है उससे प्यार है. सनसेट के वक्त फूलों की खुशबू के साथ हिना की महक, थ‍िरकते कदमों के साथ ढोल की थाप. घंटो तक अपने हाथ में डिजाइंस प्र‍िंट करवाकर दुल्हन का खीज जाना...उनका दूल्हा और दोस्त, दुल्हन को बीच-बीच में कुछ ख‍िलाते हुए और दूसरों को चियर करते हुए...जो अब खुलकर बाहर आने वाला है उस प्यार की गर्माहट.'

  • 5/10

मिनी ने अपने इस पोस्ट में कटरीना की मेहंदी सेरेमनी कैसी थी उसका हिंट दे दिया है. मिनी ने भी अपने हाथों में मेहंदी रचाई है. मिनी की हथेली पर गहरे रंग की मेहंदी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. 

  • 6/10

आते हैं मिनी के लहंगा डिजाइन पर. उन्होंने Paulmi & Harsh का डिजाइनर लहंगा पहना है. इस लाजवाब लहंगे की कीमत 64 हजार रुपये है. तो अगर आप भी किसी मेहंदी सेरेमनी के लिए कुछ खास पहनना चाहते हैं, तो डिजाइनर के ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर इस लहंगे को चेक कर सकते हैं. 

Advertisement
  • 7/10

मिनी की इन तस्वीरों में एक बात और गौर करने वाली है. उनके बैकग्राउंड में सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा का विंटेज बैकड्रॉप देखा जा सकता है. स्टोन कार्वड दीवारें, बड़ी ख‍िड़क‍ियां, वुडन फर्नीचर्स, दीवारों पर शाही नक्काशी सब कुछ रॉयल है. 
 

  • 8/10

बता दें मिनी माथुर, कटरीना और व‍िक्की के बहुत क्लोज हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मिनी और उनके हसबेंड कबीर खान के घर में कपल का रोका सेरेमनी हुआ था. यह बहुत ही प्राइवेटली किया गया था, जिसकी भनक तक किसी को नहीं लगने दी थी.  

  • 9/10

व‍िक्की और कटरीना की मेहंदी सेरेमनी 7 दिसंबर को हुई थी. 8 दिसंबर को उनकी हल्दी और संगीत सेरेमनी थी. 9 दिसंबर को उन्होंने सात फेरे लिए थे. दोनों सेलेब्स ने शादी के बाद अपनी वेड‍िंग फोटोज शेयर की थी.

Advertisement
  • 10/10

वेड‍िंग फोटोज के बाद उन्होंने हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें साझा की है. हल्दी की फोटोज में कटरीना और व‍िक्की के बीच का प्यार साफ नजर आ रहा है. हल्दी के लिए कटरीना का आइवरी लहंगा भी बेहद खास था. उन्होंने सफेद रंग का आइवरी लहंगा और फूलों की एक्सेसरीज पहनी थी. 

Photos: @minimathur/@katrinakiaf_official

Advertisement
Advertisement