Advertisement

बॉलीवुड

Miss Universe 2020: स्पीच डिफेक्ट-शरीर पर थे दाग, भारत की एडलिन ऐसे पहुंचीं ब्यूटी पेजेंट के मंच तक

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST
  • 1/8

मिस मेक्स‍िको एंड्र‍िया मेजा ने ब्यूटी पेजेंट मिस यूनिवर्स 2020 का ख‍िताब अपने नाम कर लिया है. जबक‍ि भारत का प्रतिनिधत्व कर रहीं 22 वर्षीय एडलिन क्वाडरोस कास्टलिनो ने मिस यूनिवर्स 2020 प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर जगह बनाकर देश का नाम रोशन किया है. मालूम हो मिस यूनिवर्स 2020 के टॉप-5 में भारत की एडलिन और एंड्र‍िया के अलावा Dominican Republic, पेरू और ब्राजील की ब्यूटी कंटेस्टेंट्स भी शामिल थीं. 

  • 2/8

यह प्रतिष्ठ‍ित प्रतियोगिता फ्लोर‍िडा के हॉलीवुड स्थ‍ित सेमिनोल हार्ड रॉक होटल एंड कैस‍िनो में आयोज‍ित किया गया. प्रतियोगिता में दुनियाभर की खूबसूरत और टैलेंटेड मह‍िलाओं ने अपने अपने देश का प्रतिनिध‍ित्व किया है, जिसमें भारत की ओर से एडलिन क्वाडरोस कास्टलिनो शामिल हुई हैं. आइए जानें कौन हैं एडलिन. 

  • 3/8

एडलिन मूल रूप से कुवैत की हैं. एक इंटरव्यू में एडलिन ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि खुद को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से उन्होंने भारत आने का फैसला लिया. 

Advertisement
  • 4/8

मिस यूनिवर्स 2020 में जाने से पहले एडलिन Liva मिस डीवा यूनिवर्स 2020 का ख‍िताब जीत चुकी हैं. उनके माता-प‍िता कर्नाटक से हैं. 
 

  • 5/8

ब्यूटी पेजेंट मिस यूनिवर्स जैसे मंच पर पहुंचना बहुत बड़ी बात है. एडलिन के लिए भी ये किसी सपने से कम नहीं था. उन्होंने इंटरव्यू में इस मंच तक पहुंचने में आई बाधाओं का जिक्र किया था. 

  • 6/8

PTI को दिए इंटरव्यू में एडलिन ने बताया- 'कुवैत में जब मैं बड़ी हो रही थी तो वहां कोई एक्सपोजर नहीं था. मैं हमेशा मिस यूनिवर्स के प्लेटफॉर्म को निहारती थी पर कभी सोचा नहीं था कि मेरे जैसी लड़की जिसे स्पीच डिफेक्ट था, शरीर पर दाग-धब्बे थे, वो इस प्रतिष्ठ‍ि मंच पर अपने देश का प्रतिनिधत्व करेगी'. 

Advertisement
  • 7/8

एक्ट‍िंग के क्षेत्र में आने के सवाल पर एडलिन ने कहा- 'मैं हमेशा से एक रोमांच पसंद लड़की रही हूं, हर अवसर में अपने व्यक्त‍ित्व के हर पहलू को जानने की कोश‍िश करती हूं'. 

  • 8/8

'तो हां, एक्ट‍िंग का ऑफर मिले तो मुझे कोई आपत्त‍ि नहीं होगी लेक‍िन मैं बिजनेस में कर‍ियर बनाना चाहती हूं क्योंकि मैं एक बिजनेस ग्रेजुएट हूं और मेरा पैशन भी है उसमें. तो देखते हैं भव‍िष्य ने मेरे लिए अपने स्टोर में क्या रखा है'. 

Photos: Adline Castelino Official

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement