Advertisement

बॉलीवुड

करोड़ों का घर, आलीशान वैनिटी वैन, कुछ ऐसी शानदार जिंदगी जीते हैं Allu Arjun

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST
  • 1/8

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का शोर है. पुष्पा ने धुंआधार कमाई जारी रखते हुए 300 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड में अल्लू अर्जुन की डिमांड काफी बड़ चुकी है. 

  • 2/8

koimoi.com की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने पुष्पा के लिये करीब 30 से 32 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं. पुष्पा में जिस तरह अल्लू अर्जुन की एक्टिंग को पसंद किया जा रहा है. उसे देख कर लगता है कि अपकमिंग फिल्म के लिये उनकी फीस दोगुनी होने वाली है. 

  • 3/8

अल्लू अर्जुन की एक्टिंग पर तालियां तो बजा ली. चलिये अब जानते हैं कि एक फिल्म से करोड़ों कमाने वाले अल्लू अर्जुन रियल लाइफ में कितनी आलीशान लाइफ जीते हैं. 
 

Advertisement
  • 4/8

पुष्पा एक्टर के पास वैनिटी वैन फैल्केन है, जो अंदर से किसी महल से कम नहीं है. वैन का इंटीरियर ब्लैक, व्हाइट और सिल्वर कलर से किया गया है. अल्लू अर्जुन की वैनिटी वैन की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है, जिसके अंदर से बाहर निकलने का मन नहीं करेगा. 

  • 5/8

अल्लू अर्जुन के पास सिर्फ महंगी वैनिटी वैन ही नहीं, बल्कि हमर H2 भी है. Cars24 की रिपोर्ट के मुताबिक, Hummer H2 की कीमत 75 लाख रुपये से ऊपर है. सुनकर हैरान हो गये क्या?

  • 6/8

करोड़ों की वैनिटी वैन, लाखों की गाड़ी के अलावा अल्लू अर्जुन के पास हैदराबाद में करोड़ों का महल जैसा घर भी है. एक्टर के घर में पूल से लेकर वो सारी सवुधियाएं हैं, जो किसी सपनों से महल में होनी चाहिये. 

Advertisement
  • 7/8

घर, वैनिटी वैन, हमर एच 2 के साथ-साथ अल्लू अर्जुन Range Rover Vogue की सवारी भी करते हैं. इन सब के अलावा एक्टर की वेडिंग सबसे महंगी वेडिंग में से एक थी, जिसमें  40 से ज्यादा फोटोग्राफर्स शामिल हुए थे. 
 

  • 8/8

PHOTOS: Allu Arjun Instagram

Advertisement
Advertisement