Advertisement

बॉलीवुड

बहू के रोल में हिट, देवी के रोल के लिए हुईं रिजेक्ट, कहां हैं एक्ट्रेस नौशीन अली सरदार?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST
  • 1/9

एक्ट्रेस नौशीन सरदार अली आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. एक समय पर नौशीन टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हुआ करती थीं. नौशीन ने एकता कपूर के पॉपुलर टीवी शो कुसुम से पहचान बनाई थी. साल 2001 से 2005 के बीच नौशीन ने कुसुम का रोल प्ले किया था. नौशीन ने जब टीवी इंडस्ट्री में एंट्री की थी, तब उनकी उम्र महज 18 साल थी. हालांकि अब वह बिल्कुल बदल गई हैं. 
 

  • 2/9

साल 2001 से अब तक बीते कई सालों में नौशीन का चेहेरा काफी बदल गया है. कुछ सालों पहले वह अपने बदले हुए चेहरे की वजह से चर्चा में आई थीं. तब उन्होंने बताया था कि 2003 में उनका एक्सीडेंट हुआ था और उसमें उनके स्कल और कॉलर बोन में फ्रैक्चर हो गया था. इसी के साथ उनकी नाक पर भी चोट लगी थी. इसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई और यही वजह है कि उनके चेहरे में बदलाव आ गया है.
 

  • 3/9

नौशीन अली सरदार ने कुछ समय पहले ये भी बताया था कि उन्हें कुसुम से मिले फेम से परेशानी झेलनी पड़ी है. उन्होंने कहा था कि लोग सोचते हैं मैं हमेशा कुसुम जैसी द‍िखूं लेकिन ये सच नहीं है. मैं जब कुसुम का रोल करती थी तब मेरी उम्र कम थी. सबसे बड़ी बात तब मुझे अपने रंग को सांवला द‍िखाने के लिए मेकअप करना पड़ता था. मेरे बाल ब्राउन कलर के हैं. उस दौरान मैं ब्लैक कलर के बालों का हैवी व‍िग पहनती थी.

Advertisement
  • 4/9

मासूम-सी कुसुम के रोल में दर्शकों ने नौशीन को खूब पसंद किया था. हालांकि उसके बाद वह काफी समय तक लाइमलाइट से दूर रहीं. जब नौशीन ने वापसी की तो उनके लुक्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा उन्हें बहुत से प्रोडक्शन हाउस की अटपटी बातों का सामना भी करना पड़ा है. 
 

  • 5/9

साल 2020 में कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान धार्मिक शोज का टीवी पर बोलबाला रहा था. ऐसे में नौशीन अली सरदार ने बड़ा बयान देते हुए बताया था कि कैसे उनके मुस्लिम होने की वजह से उन्हें एक धार्मिक शो में देवी का किरदार नहीं दिया गया. 
 

  • 6/9

नौशीन ने कहा था कि मुस्लिम होने की वजह से उन्हें हिंदू देवी का रोल करने से मना कर दिया गया था.आईबी टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नौशीन ने बताया था कि वे हमेशा से ही धार्मिक रही हैं. वे पूजा के लिए हर जगह जाती हैं. वे किसी धर्म में विश्वास नहीं करती बल्कि भगवान में यकीन रखती हैं.
 

Advertisement
  • 7/9

नौशीन ने यह भी कहा था कि मुझे अच्छा इंसान बनने में भरोसा है. मैं काफी आध्यात्मिक हूं. तब कोई मुझ पर सवाल नहीं उठाता था, ना ही मेरे धर्म पर. मैं ये बताना चाहूंगी कि मैं कई रोल्स के लिए सलेक्ट हुई थी. बाद में मुझे कहा गया कि वे मुझे नहीं ले सकते क्योंकि हिंदू कैरेक्टर्स का रोल प्ले करना था. नौशीन के मुताबिक ऐसा उनके साथ एक नहीं बल्कि तीन बार हुआ था. 
 

  • 8/9

बता दें कि नौशीन अली सरदार ने कुसुम के अलावा काल चक्र, गंगा, बींद बनूंगा घोड़ी चढूंगा, अलादीन आदि जैसी सीरियलों में काम किया है. इसके अलावा वे फियर फैक्टर इंडिया, मिस्टर एंड मिस टीवी आदि जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं.

  • 9/9

नौशीन ने फिल्मों में भी अपनी किस्मत को आजमाया था हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली. इन दिनों वह पर्दे से नदारत हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.

फोटोज: नौशीन अली सरदार ऑफिशियल इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement
Advertisement