Advertisement

बॉलीवुड

नीना गुप्ता की मां ने की आत्महत्या करने की कोशिश, वजह थी पिता की दूसरी शादी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST
  • 1/10

बॉलीवुड स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी छिपा हुआ रहना पसंद करते हैं. कोई भी इस पर खुलकर बात नहीं करता. पब्लिक में खासकर सेलिब्रिटीज अपना सिर्फ ग्लॉसी वर्जन दिखाते हैं. 

  • 2/10

नीना गुप्ता एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हाल ही में लॉन्च हुई अपनी ऑटोबायोग्राफी में चीजों को रियल रखा है. इनकी किताब का नाम 'सच कहूं तोः मेरी आत्मकथा' है. 

  • 3/10

अपनी पहली शादी से लेकर बेटी को जन्म देने और सिंगल पेरेंट की भूमिका निभाने तक, इस किताब को पढ़कर आप इन्हें केवल बतौर टैलेंटेड एक्ट्रेस ही नहीं, बतौर इंसान भी जान पाएंगे. 

Advertisement
  • 4/10

इस किताब में नीना गुप्ता ने अपने पेरेंट्स के बारे में भी खुलकर बात की है. उनकी शादीशुदा जिंदगी कैसी थी, जब नीना बहुत कम उम्र की थीं. नीना गुप्ता की मां शकुंतला गुप्ता एक पंजाबी लड़की थी, जिसने अलग कास्ट के लड़के से शादी रचाई थी. 

  • 5/10

एक्ट्रेस को याद है, जब रूप नारायण गुप्ता के अंदर इतना दम आ गया था कि वह अपनी पसंद की लड़की से शादी करना चाहते थे, वह भी परिवार की रजामंदी से. वह चाहते थे कि चीजें ठीक हों तभी वह मेरी मां से शादी रचाएं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

  • 6/10

नीना लिखती हैं, "मेरे पिता काफी बहादुर थे. वह मेरी मां से बहुत प्यार करते थे. लेकिन वह एक अच्छा बेटा भी बनना चाहते थे, क्योंकि उनके पिता ने किसी और लड़की से उनका रिश्ता तय कर दिया था, जिसके लिए वह उन्हें इनकार नहीं कर पा रहे थे."

Advertisement
  • 7/10

'बधाई हो' एक्ट्रेस ने बताया कि मेरे माता-पिता की शादी हो चुकी थी. जब मां को पिता की दूसरी शादी के बारे में पता चला तो उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी.

  • 8/10

नीना कहती हैं कि मां को इतना दुख हुआ था कि उन्होंने अपनी जान तक लेने की कोशिश की. मुझे यह सोचने में वक्त लग गया कि उस जमाने में कुछ भी पाना आसान नहीं होता था.  

  • 9/10

नीना ने कहा कि बाद में मेरे पिता की ऐसी स्थिति आ गई थी कि वह दो परिवारों के बीच झूल रहे थे. पिता ने दूसरी शादी की, वह भी अपने पिता के कहने पर. उनसे उनके दो बच्चे हुए. दोनों बेटे, लेकिन मेरा उनसे कम ही कनेक्शन रहा. मैं दोनों में से किसी को भी ठीक तरह से जान-पहचान नहीं पाई. 

Advertisement
  • 10/10

(फोटो क्रेडिट- neena_gupta, इंस्टाग्राम)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement