Advertisement

बॉलीवुड

वरमाला से फेरों तक, दुल्हन बनीं नेहा कक्कड़ ने शेयर की गुरुद्वारा वेडिंग की तस्वीरें

aajtak.in
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST
  • 1/9

सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी किसी फेयरी टेल से कम नहीं थी. उनकी शादी की चर्चा हर जगह है. नेहा की हल्दी-मेहंदी से लेकर शादी के बाद की रस्में हर चीज की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 
 

  • 2/9

नेहा धीरे-धीरे अपनी शादी से जुड़ी खूबसूरत यादें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. नेहा ने अपनी गुरुद्वारा वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटोज वायरल हो रही हैं.

  • 3/9

नेहा ने वरमाला से लेकर फेरे तक, पूरी शादी की फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में रोहनप्रीत संग नेहा बेहद खुश नजर आ रही हैं. नेहा के चेहरे की स्माइल देखते ही बनती है.

Advertisement
  • 4/9


बता दें कि नेहा ने गुरुद्वारा वेडिंग में सब्यसाची का ब्राइडल लहंगा पहना. फोटो शेयर करते हुए नेहा ने लिखा- लोग सब्यसाची को पहनने के लिए मरते हैं, कम से कम एक बार तो. ये आउटफिट हमें सब्यसाची ने गिफ्ट किए. सपने सच होते हैं लेकिन अगर आप मेहनत करोगे तो ये अच्छे से काम करेंगे. थैंक्यू माता रानी. शुक्र है वाहेगुरु का.

  • 5/9

नेहा ने शादी में पिंक कलर का लहंगा कैरी किया. इस पर जरदोजी और मीनाकारी की गई. नेहा की ज्लैवरी भी सब्यसाची की  डिजाइन की हुई थी. रोहनप्रीत ने भी कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट पहने थे.

  • 6/9


नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह 24 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधे. नेहा-रोहनप्रीत की शादी बेहद रॉयल स्टाइल में हुई. 

Advertisement
  • 7/9


इस शादी में दोनों का परिवार शामिल हुआ. साथ ही करीबी दोस्त भी शामिल हुए. टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया नेहा की शादी में पहुंची थीं. दुल्हन नेहा कक्कड़ को लावां फेरों के लिए उर्वशी खुद गाड़ी से गुरुद्वारे लेकर गईं थीं.
 

  • 8/9


नेहा ने अपनी शादी में बहुत एंजॉय किया. उन्होंने शादी में खूब डांस किया और गाने भी गाए. उन्होंने रोहनप्रीत संग गाने गाए. नेहा की शादी के वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हैं.

  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @Deepika Sharma/Neha Kakkar 
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement