हाल ही में शादी के बंधन में बंधी बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह शादी के बाद की रीति-रिवाजों का लुत्फ उठा रहे हैं. रोका से लेकर शादी और विदाई तक, नेहा और रोहनप्रीत के कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए. अब पोस्ट वेडिंग 'गाना रस्म' समेत दूसरे रस्मों का उनका वीडियो छाया हुआ है.
वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत दूध से भरे थाल में अंगूठी ढूंढ़ते नजर आ रहे हैं. पीछे से रोहनप्रीत के घरवाले नेहा को लीड देने को कहते सुने जा सकते हैं. आखिर में नेहा को ही अंगूठी मिलती है और वे खुशी से चिल्ला पड़ती हैं.
दोनों का यह क्यूट वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा है. नेहा और रोहनप्रीत के इंस्टाग्राम फैंस जमकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
मालूम हो कि नेहा और रोहनप्रीत की शादी 24 अक्टूबर को धूमधाम से हुई. शादी में उर्वशी ढोलकिया, उर्वशी रौतेला, मनीष पॉल समेत इंडस्ट्री के कई कलाकार पहुंचे. उर्वशी के साथ नेहा और रोहनप्रीत की तस्वीर काफी पसंद की गई थी.
इससे पहले वरमाला सेरेमनी, गुरुद्वारे में उनकी शादी और विदाई का वीडियो भी वायरल हो रहा था. इन सभी वीडियोज और फोओज में नेहा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. रोहनप्रीत संग उनकी जोड़ी प्यारी लग रही है.
शादी से नेहा का ब्राइडल लुक भी काफी चर्चा में है. रेड लहंगे में उनके लुक को प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल लुक और पिंक लहंगे में नेहा के लुक को अनुष्का शर्मा के ब्राइडल लुक की कॉपी कही जा रही है.
खैर, ब्राइडल लुक कॉपी हो या नहीं पर नेहा वाकई नई नवेली दुल्हन के इस जोड़े में शानदार लग रही हैं. रोहनप्रीत ने दूल्हे के लिबास में जंच रहे हैं.
शादी से पहले नेहा और रोहनप्रीत का म्यूजिक वीडियो 'नेहू दा व्याह' रिलीज हुआ था. इस वीडियो के आने से पहले ही कपल की शादी के चर्चे होने लगे थे. हालांकि यह कंफर्म नहीं था कि दोनों वाकई शादी कर रहे हैं या महज अफवाह है, पर अब उन्होंने अपनी शादी का सबूत सभी के सामने रख दिया है.