Advertisement

बॉलीवुड

प्रेग्नेंट हैं सोनम कपूर? एक्ट्रेस के एयरपोर्ट लुक ने यूजर्स को किया कंफ्यूज

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • 1/8

सोनम कपूर मंगलवार को महीनों बाद लंदन से वापस भारत लौटीं. एयरपोर्ट पर पापा अन‍िल कपूर के साथ उनका इमोशनल मोमेंट खूब चर्चा बटोर रहा है. लेक‍िन इसी के साथ सोनम की प्रेग्नेंसी के कयास भी तेज हो गए हैं. कुछ लोगों ने उनके आउटफ‍िट को देख कहा कि वे प्रेग्नेंट लग रही हैं तो कुछ ने उनके फैशन को ही ट्रोल किया है. 
 

  • 2/8

तस्वीरों में देखें तो सोनम ने ब्लू स्ट्राइप्ड स्कर्ट के साथ टॉप और क्रॉप ब्लू ब्लेजर पहना है. इस आउटफिट में सोनम प्रेग्नेंट लग रही हैं. इसी के चलते यूजर्स ने सोनम कपूर के वायरल वीड‍ियोज पर उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कमेंट किया है.

  • 3/8

कुछ लोगों ने सोनम के फैशन पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. एक यूजर ने लिखा 'केबिन क्रू के कपड़े उधार ले लिए हैं क्या' तो वहीं अन्य यूजर ने लिखा 'सोनम में जीरो फैशन सेंस है और वह खुद को फैशन आइकन बताती हैं.' 

Advertisement
  • 4/8

हालांकि कई लोगों ने सोनम के सपोर्ट में भी रिएक्शन दिया है. सोनम के फैंस का कहना है कि बाप-बेटी के इस रीयूनियन की इज्जत करें...इस तरह के कमेंट करना सही नहीं है. 

  • 5/8

मालूम हो सोनम पिछले साल जुलाई में कोरोना पैनडेमिक के बीच भारत से लंदन गई थीं. लंदन से सोनम रोज कुछ ना कुछ नया शेयर करती रहती थीं. उनकी ये तस्वीरें अक्सर इंटरनेट पर वायरल होती रही हैं. 
 

  • 6/8

सोनम ने कुछ समय पहले एक फोटो शेयर कर भारत लौटने की बेसब्री दिखाई थी. उन्होंने कहा था कि वे भारत को मिस कर रही हैं और यहां आना चाहती हैं. 

Advertisement
  • 7/8

सोनम के पापा अन‍िल कपूर ने भी हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था 'हर पेरेंट की तरह, सुनीता (अन‍िल की पत्नी) और मैं अपने बच्चों को मिस करते हैं जब वे हमसे दूर होते हैं. हमें उनकी चिंता रहती है.'
 

  • 8/8

वर्कफ्रंट पर सोनम कपूर कोर‍ियन क्राइम थ्र‍िलर के रीमेक ब्लाइंड में नजर आएंगी. शोम मखीजा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूट‍िंग हाल ही में स्कॉटलैंड में हुई थी. 

Photos: Social Media Fanpage/Yogen Shah 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement