नीता अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च का दूसरा दिन भी सक्सेसफुल रहा. इस ग्रैंड इवेंट में हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए. हर कोई अपने बेस्ट आउटफिट में नजर आया. इवेंट के दूसरे दिन की थीम थी 'इंडिया इन फैशन'. इस इवेंट में ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर सलमान खान, न्यासा देवगन, काजोल, ऋतिक रोशन से लेकर शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना समेत कई दिग्गज शामिल हुए. आइए बताते हैं, कौन क्या पहनकर आया था.
श्रद्धा कपूर ने ब्लैक नेट की साड़ी पहनी थी, जिसका ब्लाउज ऑफ शोल्डर था. चंदेरी का काम हुआ था. ब्लाउज से जुड़ा ही साड़ी का पल्ला था. एक्ट्रेस ने इसे हैवी चोकर कुंदन नेकपीस के साथ कैरी किया था.
दिशा पाटनी सी ग्रीन कलर की शिमरी साड़ी में पहुंची थीं. ऑफ शोल्डर ब्लाउज साड़ी के साथ कैरी किया था. फ्लैट्स और कानों में ईयररिंग्स से लुक कम्प्लीट किया था. बालों को खुला रखा था.
शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत संग इवेंट में पहुंचे थे. शाहिद ने व्हाइट बेस पर ब्लैक प्रिंट सूट पहना था, जिसे बेज कलर के शूज के साथ कैरी किया था. वहीं, मीरा ने हैवी थ्रेड वर्क वाला लहंगा- चोली पहना था. ब्लैक क्लच और गोल्डन जूलरी से लुक कम्प्लीट किया हुआ था.
सिद्धार्थ मल्होत्रा अकेले इस इवेंट का हिस्सा बने. कियारा काम के सिलसिले में बाहर गई हुई हैं. सिद्धार्थ ने इस दौरान वेलवेट शेरवानी सूट पहना था, जिसपर फ्रंट में डायमंड कट बड़े बटन्स लगे थे.
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी इवेंट में पहुंचे थे. व्हाइट पैंट और ब्लैक कुर्ते में यह नजर आए. कुर्ते के गले पर दो सिल्वर शेर बने थे. सिल्वर ही कुर्ते पर बटन लगे थे. मनीष काफी रॉयल लग रहे थे.
वरुण धवन, पत्नी नताशा दलाल और मां के साथ इवेंट में पहुंचे. वरुण ने ब्लैक लॉन्ग शर्ट और कोट पहना था. इसे ब्लैक स्ट्रेट पैंट्स के साथ कैरी किया था. वहीं, नताशा ने पेस्टल ब्लू बेस शिमरी को-ऑर्ड सेट पहना था. इसके साथ मैचिंग ब्लेजर कैरी किया था.
रश्मिका मंदाना गोल्डन ब्लैक ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंचीं. बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ था. गोल्डन ईयररिंग्स से लुक कम्प्लीट किया था.
ग्रीन सूट को सलमान खान ने ब्लैक शर्ट के साथ कैरी किया था. प्रिंटेड हैंकी पॉकेट में लगाया हुआ था.
आदित्य रॉय कपूर के ब्लैक सूट पर सिल्वर वर्क हुआ था. इसे ब्लैक साटिन शर्ट के साथ एक्टर ने कैरी किया था.
सुहाना खान गोल्डन वर्क वाली हैवी साड़ी पहनकर इवेंट में पहुंची थीं. आर्यन ने ब्लैक सूट पहना हुआ था.
गौरी खान, व्हाइट चिकनकारी ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनकर इवेंट में पहुंची थीं. इसके साथ एमरेल्ड जूलरी कैरी की हुई थी.
अनन्या पांडे गोल्डन हैवी ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंची थीं. अपने लुक को इन्होंने सिंपल रखने की कोशिश की थी.
निक जोनस ने ब्लैक सूट पहना था, जिसे उन्होंने ब्लू शर्ट के साथ कैरी किया था.
प्रियंका चोपड़ा मल्टीकलर ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंची थीं. ब्लाउज, ड्रेस के साथ ही जुड़ा था.
गोल्डन-ब्लैक चंदेरी ड्रेस में कृति सेनन का अलग ही अंदाज दिखा.
ब्लैक और गोल्डन ड्रेस में जाह्नवी कपूर की अदाओं पर तो फैन्स मर मिट रहे हैं.
ब्लैक आउटफिट में रकुल और जैकी काफी अच्छे लग रहे थे. दोनों एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे.
ब्लैक और सिल्वर सूट पहनकर आयुष्मान इवेंट का हिस्सा बने. पत्नी ताहिरा ने वाइन कलर को-ऑर्ड सेट पहना था.
नीलम कोठारी, सीमा खान और महीप कपूर भी इवेंट में शामिल हुए थे.
फरहान अख्तर अपनी पत्नी संग इवेंट में पहुंचे थे. दोनों ही बेहद खूबसूरत लगे.
डायरेक्टर कबीर खान अपनी पत्नी के साथ इवेंट में पहुंचे थे. दोनों सुंदर लग रहे थे.
मसाबा ने ब्लैक एंड व्हाइट लहंगा पहना था. पर इसपर उन्होंने कोट कैरी किया था.
कनिका कपूर व्हाइट चिकनकारी लहंगा पहना पति संग इवेंट में पहुंची थीं.
ट्रांसपेरेंट स्कर्ट और गोल्डन टॉप में आयरा खान नजर आईं. होने वाले पति संग यह दिखीं.
भूमि पेडनेकर अजीब सी दिखने वाली ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. इनका मांग टीका काफी हैवी था.
एक्ट्रेस आकांक्षा ने सिल्वर- गोल्डन हैवी वर्क लहंगा पहना था. इसे डायमंड चोकर नेकपीस के साथ कैरी किया था.
रेड साड़ी में भावना पांडे बेहद खूबसूरत लगीं. चंकी पांडे ने ब्लैक सूट पहना था.
ब्लैक ड्रेस में करीना कपूर खान कहर ढाती नजर आईं. सैफ ब्लैक पठानी सूट में दिखे.
पेस्टल ब्लू शिमरी लहंगे में राधिका मर्चेंट दिखीं. अनंत ने सेल्फ प्रिंट सूट पहना था, जिसे स्पोर्ट शूज के साथ कैरी किया था.
सनी कौशल ट्रांसपेरेंट कुर्ते और पायजामे में नजर आए. इसके साथ हल्का ग्रीन कोट इन्होंने कैरी किया हुआ था.
व्हाइट और गोल्डन सूट में हेलन इवेंट में पहुंची थीं. साथ में वहीदा रहमान भी दिखीं.
नव्या नवेली नंदा गोल्डन ड्रेस में दिखीं. श्वेता ने रेड- गोल्डन लहंगा कैरी किया था. पहली बार, दोनों का ऐसा अंदाज देखने को मिला.
गोल्डन और ब्लैक लहंगे में सारा अली खान का रॉयल अंदाज देखने को मिला. इसके साथ उन्होंने लॉन्ग कोट कैरी किया हुआ था.
मल्टीकलर लहंगा और गोल्डन ब्लाउज में सोनम का अंदाज दिखा.
व्हाइट डीप नेक ड्रेस में काजोल दिखीं. वहीं, न्यासा ने सिल्वर ड्रेस पहनी हुई थी.
काजोल ने अपनी इस ड्रेस को पर्ल व्हाइट नेकपीस के साथ कैरी किया था. गोल्डन पर्स से लुक कम्प्लीट किया था.
सिल्वर ड्रेस में तमन्ना भाटिया बेहद ही खूबसूरत दिखीं.
करिश्मा कपूर ने भी मल्टीकलर ड्रेस पहनी हुई थी. फैन्स इनकी फिटनेस पर फिदा हो रहे थे.
व्हाइट लहंगा चोली में शरवरी वाघ नजर आईं. न्यूड मेकअप और खुले बालों से इन्होंने लुक कम्प्लीट किया हुआ था.
गोल्डन ड्रेस में आलिया भट्ट कहर ढाती दिखीं. इस ड्रेस के साथ लॉन्ग वेल अटैच्ड थी जो इनके लुक में चार चांद लगा रही थी.
रेड गोल्डन चंदेरी ड्रेस में सबा आजाद नजर आईं. वहीं, ऋतिक ने ब्लैक कुर्ता, कोट और पैंट्स कैरी की हुई थीं.
बोनी कपूर ब्लैक सूट में दिखे. वहीं, साथ में शिखर पहाड़ियां भी नजर आए.
ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन का ट्रेडिशनल अवतार हर किसी को पसंद आया.
ब्लू सूट में विक्की कौशल अंबानी परिवार के इवेंट का हिस्सा बनें.
नीता अंबानी ने गोल्डन ड्रेस पहनी हुई थी. इसके साथ पर्ल हैवी नेकलेस कैरी किया हुआ था.
गोल्डन ग्रीन साड़ी में रेखा का अलग अंदाज देखने को मिला. मांग टीके ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
माधुरी दीक्षित को-ऑर्ड सेट पहने नजर आईं. एमरेल्ड और गोल्डन जूलरी से इन्होंने लुक कम्प्लीट किया हुआ था.
रेड ड्रेस के साथ चिकनकारी श्रग ईशा अंबानी ने कैरी किया हुआ था.
टॉम हॉलैंड ब्लैक सूट और व्हाइट शर्ट में नजर आए.
जेंडेया ने गोल्डन ब्लाउज के साथ हैवी ब्लू साड़ी कैरी की हुई थी.
श्लोका अंबानी ने व्हाइट लहंगा और ग्रीन ब्लाउज पहना था. वहीं, आकाश अंबानी ब्लू कुर्ता पैंट में नजर आए.
ब्लू और ब्लैक ड्रेस में मौनी रॉय का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला.
ब्लू और सिल्वर सूट में राजकुमार राव नजर आए. साथ में पत्नी ने मल्टीकलर ड्रेस पहनी हुई थी.
ब्लैक शर्ट और पैंट्स के साथ करण जौहर ने हैवी वर्क वाला लॉन्ग कोट कैरी किया हुआ था.
जीजी हदीद ने हैवी गोल्डन ब्लाउज पहना था. इसके साथ व्हाइट साड़ी पहनी थी.
काजल अग्रवाल ने अपने लुक को सिंपल रखा. वहीं पति ने ब्लैक सूट पहना था.
जैकी श्रॉफ भी ब्लैक सूट में नजर आए. रेड कैप इनके लुक में चार चांद लगा रही थी.
सागरिका ने येलो बनारसी साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं.
मल्टीकलर स्कर्ट और व्हाइट शर्ट में अदिति ने लुक को सिंपल रखा.
ब्लैक और सिल्वर सूट में अर्जुन कपूर काफी हैंडसम लग रहे थे.
मलाइका अरोड़ा ने मल्टीकलर बॉडी फिटेड ड्रेस पहनी थी. काफी ग्लैमरस लग रही थीं.
ओरहन अवात्रमणि ने मल्टीकलर थ्रेड वर्क वाला सूट कैरी किया था.
गीता बासरा अपनी बेटी के साथ इवेंट में शामिल हुईं. गीता ने वाइन कलर की साड़ी पहनी हुई थी.
मुकेश अंबानी ने ब्लैक कुर्ता और फिटेड पायजामी पहनी थी.
व्हाइट लहंगे में लीजा रे नजर आईं. काफी खूबसूरत दिख रही थीं.
वाइन कलर के हैवी वर्क लहंगे में अनुषा दांडेकर काफी ग्लैमरस लगीं. (फोटोज- योगेन शाह)