बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. वह अक्सर अपने फैशन स्टेमेंट के कारण चर्चा में भी रहती हैं. हाल ही में नोरा फतेही ने खुद की कुछ फोटोज पोस्ट कीं, जो अब इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं.
फोटोज में नोरा फतेही रेड थाई हाई स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं. नोरा की यह ड्रेस ऑफ शोल्डर है. सैटन की यह ड्रेस एकदम फिटेड है. नोरा ने बालों को खुला रखा है और हैवी मेकअप, न्यूड लिपस्टिक से अपने लुक का कम्प्लीट किया है.
नोरा ने रेड ड्रेस में फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरे नाम पर जो गंदगी उन लोगों ने फेकी है, वह अब मिट्टी बन चुकी है और मैं उसमें ही आगे बढ़ रही हूं." नोरा ने रेड ड्रेस के साथ पेस्टल कलर की हाई हील्स कैरी की हुई हैं.
फैन्स को नोरा का यह लुक काफी सल्ट्री नजर आ रहा है. नोरा फतेही अपने फैशन सेंस से सभी को दीवाना बनाकर रखती हैं. फिर वह चाहे साड़ी हो या फिर ड्रेस, नोरा फतेही हमेशा ही स्टाइल में टॉप पर रहती हैं.
जब भी वह मुंबई में स्पॉट होती हैं तो अलग ही फैशन टिप्स देती नजर आती हैं. इससे पहले नोरा फतेही का मरमेड लुक काफी वायरल हुआ था. रंग-बिरंगे आउटफिट में नोरा ने फैन्स को अपना दीवाना बना लिया था.
हालांकि, बाद में अपने इस लुक के कारण नोरा को ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा था. कुछ ही दिनों में नोरा फतेही का नया गाना रिलीज होने वाला है, जिसमें वह गुरु रंधावा संग नजर आएंगी.
नोरा और गुरु ने 'नाच मेरी रानी' म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया था. यह गाना काफी हिट रहा था. बता दें नोरा ने हाल ही में यूएई में विडकॉन कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया था.
इस इवेंट में नोरा की परफॉर्मेंस पर ऑडियंस भी झूमने पर मजबूर हो गई थी. नोरा फतेही आखिरी बार फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आई थीं. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन लीड रोल में थे.
(फोटोज- नोरा फतेही, इंस्टाग्राम)