Advertisement

बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'डब्बा कार्टेल' से लेकर 'आश्रम 3 पार्ट 2' तक, इस वीकेंड रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST
  • 1/8

नया वीकेंड है और नई फिल्में-वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं. नेटफ्लिक्स पर शबाना आजमी की वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' आ गई है. इसके अलावा एम एक्स प्लेयर पर बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम सीजन 3 पार्ट 2' भी आ चुका है. 

  • 2/8

प्रकाश झा की वेब सीरीज का नया सीजन रिलीज हो चुका है. बॉबी देओल एक बार फिर आप सभी के सामने हैं. इस सीरीज में त्रिधा चौधरी, अदिती पोहंकर, ईशा गुप्ता, चंदन रॉय सान्याल जैसे कलाकार नजर आएंगे.

  • 3/8

फेवरेट क्राइम इन्वेस्टिगेशन शो 'सीआईडी' एक बार फिर वापस आ गया है. शिवाजी साटम, दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव जैसे एक्टर्स वाली 'सीआईडी' हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे नेटफ्लिक्स पर नए एपिसोड लेकर आती है. 

Advertisement
  • 4/8

नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज आई है ‘डब्बा कार्टेल’. इसका निर्देशन हरीश भाटिया ने संभाला है. ये कहानी पांच औरतों की है जो डब्बा सर्विस चलाती हैं. किस तरह सादे टिफिन बॉक्स में कई राज छिपे हैं, कहानी इतनी सी है. 

  • 5/8

सोनी लिव पर फिल्म 'मार्को' रिलीज हो चुकी है. ये कहानी उस शख्स की है जिसके अंधे भाई का मर्डर कर दिया जाता है और वो कातिल से बदला लेता है.

  • 6/8

सान्या मल्होत्रा की फिल्म Mrs, जी5 पर रिलीज हुई है. ये कहानी एक ऐसी पत्नी की है जो ये साबित करती है कि मॉर्डन जमाने में एक महिला का रोल घर पर क्या होता है. कैसे वो खुद के लिए खड़ी होती है और चैलेंजेज को फेस करती है.

Advertisement
  • 7/8

27 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर 'जिद्दी गर्ल्स' रिलीज हुई है. ये कहानी पांच नौजवानों की है जो लाइफ के चैलेंजेज से रूबरू कराते हैं. 

  • 8/8

'धूम धाम', नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. ये कहानी है कोयल और वीर की जिनकी शादी होती है, लेकिन सुहागरात पर कुछ ऐसा होता है, जिसके बाद दोनों की जिंदगी बदल जाती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement