जुलाई का पहला वीकेंड है. इस बार भौकाल मचाने आए हैं गुड्डू भैया. मच अवेटेड वेब सीरीज 'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है, जिसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. इसके अलावा भी फिल्में और वेब सीरीज आई हैं, जिन्हें बिंज वॉच करना प्रिफर कर सकते हैं.
एडी मर्फी स्टारर फिल्म 'बेवर्ली हिल्स कॉपः एलैक्स एफ' नेटफ्लिकस पर रिलीज हुई है. ये एक पुलिस वाले की कहानी है जो लॉस एंजेलिस वापस लौटता है, वो भी अपनी बेटी की मदद करने के लिए.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'डेस्पिरेट लाइज' काफी एंटरटेनिंग फिल्म है. एक महिला, दो अलग-अलग शख्स के साथ इंटीमेट होती है और जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली होती है. परिवार को साथ रखने के लिए वो हर कोशिश करती है, लेकिन कुछ राज भी छिपाती है.
फिल्म 'ही वेंट दैट वे' एक सेलिब्रिटी एनिमल ट्रेनर की कहानी है जो अपने पेट चिम्पैंजी को लेकर हाइक पर जाता है. वहां एक हिचहाइकर मिलता है. उसके साथ रहने से ट्रेनर को पता चलता है कि वो एक सीरियल किलर है.
अनिल कपूर का रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' इस बार धमाल मचा रहा है. शो में सेलिब्रिटीज के अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर्स भी आए हैं. हर रात 9 बजे इसका आप नया एपिसोड जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
इस बार का 'मिर्जापुर' का तीसरी सीजन प्रॉमिस करता है कि गुड्डू भैया भौकाल मचाने के साथ कुछ बड़ा भी करते दिखेंगे. कालीन भैया की गद्दी संभालते नजर आएंगे. ड्रामा दिलचस्प होने वाला है. पंकज त्रिपाठी और अली फजल की दुश्मनी क्या रंग जमाती है, देखना शानदार होगा.
फिल्म 'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब' 10 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसमें सनी सिंह, वरुण शर्मा, जस्सी गिल और मनजोत सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं. लव रंजन और अंकुर गर्ग ने इसका निर्देशन संभाला है. ये 4 दोस्तों की कहानी है जो ट्रिप पर जाते हैं और उनका वहां ब्रेकअप हो जाता है.
निखिल नागेश भट्ट की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'किल' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. एक्टर लक्षय इसमें कमांडर का रोल निभाते नजर आ रहे हैं. ये इनकी डेब्यू फिल्म भी है. फिल्म में राघव जुयाल भी नजर आ रहे हैं. अगर एक्शन देखना पसंद करते हैं तो ये देख सकते हैं.