इस हफ्ते काफी सारी फिल्में-वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देक सकते हैं. कॉमिक क्राइम सॉल्विंग ट्रियो, प्लेन हाइजैक, मशीन और लोगों के बीच लड़ाई, डार्क फैंटेसी वर्ल्ड से जुड़ी न जाने कितने टॉपिक्स पर फिल्में आई हैं. नीचे लिस्ट शेयर कर रहे हैं, आप अपनी पसंद का कुछ भी इसमें से देख सकते हैं.
नेटफ्लिक्स पर स्पैनिश ड्रामा 'ब्रेथलेस' रिलीज हुई है. ये एक पेशेंट की कहानी है, जिसे एक सार्वजनिक अस्पताल में डाल दिया जाता है.
जियो सिनेमा पर वेब सीरीज आई है 'कैडेट्स'. तनुज छेड़ा, चयन चोपड़ा, तुषार शाही, गौतम सिंह की जर्नी पर ये आधारित है, जिनका सिलेक्शन सशस्त्र बल अकादमी में होता है.
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म रिलीज हुई है 'मुंज्या'. पहले ये थिएटर्स में आई थी, लेकिन अब ओटीटी पर भी आ गई है. शरवरी वाघ की ये फिल्म काफी अच्छी है.
नेटफ्लिक्स पर 'आई सी 814: द कांधार हाइजैक' रिलीज हुई है. इंडियन एयरलाइंस नंबर IC 814 के हाइजैकिंग की कहानी इसमें दिखा गई है. ये हाइजैक, 24 दिसंबर, 1999 को हुआ था. काठमांडू से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को पांच आतंकवादियों ने जबरन हाइजैक कर लिया था. पूरा कहानी जानने के लिए आप इसे देख सकते हैं, काफी ग्रिपिंग स्टोरी है.
जी5 पर फिल्म आई है 'मुर्शीद'. इसमें एक्टर के के मेनन माफिया डॉन की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. इनका बेटा पुलिस वाला होता है, जिसे एक साजिश में फंसाया जाता है. ऐसे में मर्शीद कैसे अपने बेटे को सूझबूझ से इससे बचाता है, ये दिखाया गया है.
जी5 पर फिल्म 'इंटैरोगेशन' रिलीज हुई है. एक जस्टिस की मौत की कहानी पर ये आधारित है, जिसमें महिला किस तरह इंटैरोगेशन के दम पर कातिल तक पहुंचती है.
अमेजन प्राइम पर 'मिर्जापुर' की तीसरा सीजन आया था. उसका एक बोनस एपिसोड रिलीज किया गया है. दर्शकों के बीच बवाल मचा हुआ है. कहा जा रहा है कि इस वेब सीरीज से जो सीन कट किए गए थे, वो इसमें डाले गए हैं.