ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस बार कई वेब सीरीज और फिल्में हैं जो रिलीज हुई हैं. जियो सिनेमा पर लगातार बेहतरीन कॉन्टेंट आ रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं, वेब सीरीज 'ब्रिजिटन 3' का दूसरा पार्ट रिलीज हो चुका है. वीकेंड पर दोस्तों या परिवार संग मस्ती करनी हो तो घर बैठकर इन फिल्मों या वेब सीरीज को साथ में एन्जॉय कर सकते हैं.
इस बार कॉलिन ब्रिजिटन और पेनेलोपी फेदरिंग्टन की लव स्टोरी का एंड होने वाला है. चार एपिसोड रिलीज हुए हैं, जिसमें दोनों के बीच सीक्रेट्स एक्स्पोज होते नजर आने वाले हैं. नेटफ्लिक्स पर आप इसे देख सकते हैं.
ऑफिसर गदर सिंह की कहानी बयां करती है वेब सीरीज 'गांठ'. कैसे दिल्ली में हुए एक केस को वो सुलझाता है, जिसमें काफी सारे सुसाइड्स इन्वॉल्व होते हैं. जियो सिनेमा पर ये रिलीज हुई है.
विद्या बालन, प्रतीक गांधी और इलियाना डिक्रूज की फिल्म 'दो और दो प्यार', डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. हालांकि, ये कुछ महीनों पहले थिएटर्स में आई थी. कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई थी. इसलिए अब इसने ओटीटी का रुख किया है.
जी5 पर अवनीत कौर, सनी सिंह, अन्नु कपूर और सुप्रिया पाठक की फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' रिलीज हो चुकी है. फिल्म लव स्टोरी पर बेस्ड है. लव और इशिका के मम्मी-पापा विडो होते हैं और उनके बीच प्यार हो जाता है.
एप्पल टीवी पर 'प्रीज्यूम्ड इनोसेंट' फिल्म रिलीज हुई है. ये एक लीगल थ्रिलर फिल्म है. कलीग के मर्डर के चार्जेज लगते हैं, जिसे हटानेके लिए एक्टर जी तोड़ कोशिश में जुट जाते हैं.
एक्शन कॉमेडी फिल्म 'द फॉल गाय' एक ऐसे शख्स पर आधारित है जो एक्सीडेंट के बाद अपना स्टंटमैन होने का सक्सेसफुल करियर छोड़ देता है. किस तरह ये सेट पर वापसी करता है, ये कहानी है.