Advertisement

बॉलीवुड

OTT release: वीकेंड पर मनोरंजन का डोज होगा डबल, देख सकते हैं ये फिल्में-वेब सीरीज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST
  • 1/7

एक बार फिर हम हाजिर हैं, वो भी नई लिस्ट के साथ. इस वीकेंड के मजे को अगर दोगुना करना चाहते हैं तो आप ये फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं. इसमें एक कहानी 'भोपाल गैस कांड' से जुड़ी है, जिसे जरूर देखें. हम तो फिलहाल आपको यही राय देंगे. साल 1984 में घटी इस घटना को बेहद ही शानदार और अच्छे रिसर्च के साथ दिखाया गया है. स्टार कास्ट काफी दमदार है. 

  • 2/7

थलपति विजय की फिल्म 'लियो' जब सिनेमा में रिलीज हुई थी तो इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. अब यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इसका आनंद भी आप उठा सकते हैं. 

  • 3/7

जी5 पर 'द आम आदमी फैमिली' का नया सीजन रिलीज हो रहा है. यह फैमिली ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे आप कभी भी देख सकते हैं. इसमें थोड़ी कॉमेडी भी है तो आपको देखकर अच्छा लगेगा. 

Advertisement
  • 4/7

नेटफ्लिक्स पर 18 नवंबर को रिलीज हुई 'द रेलवे मेन' ने हर ओर गर्दा उड़ाया हुआ है. लोगों की जुबान पर इसी का नाम है. 'भोपाल गैस कांड' पर आधारित यह वेब सीरीज हर किसी को देखनी चाहिए. इसमें 4 एपिसोड हैं. हर एपिसोड एक घंटे का है. इसे आप बिंज बॉट कर सकते हैं.

  • 5/7

क्रिस्टोफर नोलन के डायरेक्शन में बनी हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर' भी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. इसे भी आप देख सकते हैं. पर बच्चों के साथ नहीं. कुछ रोमांटिक सीन्स हैं, जिन्हें बच्चों के साथ देखना सही नहीं. 

  • 6/7

करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हर वीक नया एपिसोड लेकर आ रहा है. ढेर सारी गॉसिप और ढेर सारी बातें करण के शो पर होती हैं जो काफी इंट्रीगिंग है. 

Advertisement
  • 7/7

अमेजन प्राइम पर डिटेक्टिव बेस्ड कहानी 'पीआई मीना' भी आप देख सकते हैं. इसे रिलीज हुए समय हो चुका है, पर कहानी काफी दमदार है. क्लाइमैक्स तो सबसे मस्त है.

Advertisement
Advertisement