क्या आप सोच रहे हैं कि इस वीकेंड ओटीटी पर क्या देखा जा सकता है? व्यूअर्स अपने परिवार के साथ अगर समय बिताना चाहते हैं तो 'यो यो हनी सिंहः फेमस' डॉक्यूमेंट्री देख सकते हैं. इसके अलावा भी कई ऑप्शन्स हैं आपके पास, जिन्हें आप ट्राय कर सकते हैं.
नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'अमरा' आई है. ये एक सोल्जर की कहानी है वो कश्मीर में मौजूद आतंकवादियों को मार गिराता है. साथ में अपनी जान भी गंवा बैठता है.
कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज 'क्यूबिकल्स 4' सोनी लिव पर रिलीज हुई है. ये कहानी उन कर्मचारियों की है जो ऑफिस में होने वाली पॉलिटिक्स और नए बदलाव के बीच घिरे नजर आते हैं.
अमेजन प्राइम पर रोमांस और ड्रामा से भरपूर फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' रिलीज हुई है. 2024 Sundance Film Festival में ये फिल्म दिखाई गई थी. ये कहानी है एक ऐसी लड़की की जो एक स्ट्रिक्ट बोर्डिंग स्कूल में जाती है. वहां उसे प्यार हो जाता है, लेकिन उसकी मां इस प्यार के बीच में आ जाती है. ऋचा चड्ढा और अली फजल के प्रोडक्शन तले बनी है पहली फिल्म है.
आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. फिल्म भाई और बहन के रिश्ते की कहानी है, जिनके पेरेंट्स सुसाइड कर लेते हैं. बच्चे अकेले रह जाते हैं. किस तरह आलिया, अपने भाई की रक्षा करती है और उसे ड्रग्स केस से बचाती है, देखना शानदार है.
वेब सीरीज 'मिसमैच्ड 3' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. नए सीजन में डिंपल अहूजा और ऋषि सिंह के बीच प्यार बढ़ता नजर आता है. कहानी सुलझी हुई है, लाइट मोड में बनी ये सीरीज आपको जरूर पसंद आएगी.
नेटफ्लिक्स पर पंजाबी सिंगर हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'यो यो हनी सिंहः फेमस' रिलीज हुई है. इसमें सिंगर के करियर का मुश्किल दौर, निजी जिंंदगी की कठिनाई के साथ करियर में कमबैक की पूरी जर्नी को दिखाया गया है.
नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज 'लिडिया पोयट' का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है. ये कहानी लिडिया की है जो कोर्ट में अपनी जगह बनाने के साथ महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ती है.