Advertisement

बॉलीवुड

वापस आ गया 'असुर', शाहिद भी क्राइम थ्र‍िलर संग तैयार, अब होगा वीकेंड मजेदार

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST
  • 1/8

शाहिद कपूर के फैन्स का तो इंतजार खत्म हो चुका है. फिल्म 'ब्लडी डैडी' रिलीज हो चुकी है. जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली ये फिल्म एक्शन से भरपूर है. इसे देखकर पक्का आपको मजा आएगा, यह गारंटी है. इसके अलावा नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के अलावा जी5 और सोनी लिव, एप्पल टीवी पर भी कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्हें आप बिंज वॉच कर सकते हैं. अपना वीकेंड जोरो-शोरों से सेलिब्रेट कर सकते हैं. 

  • 2/8

अरशद वारसी की वेब सीरीज 'असुर' के नए सीजन का इंतजार न जाने दर्शकों को कबसे था. वह अब पूरा हुआ. इस वीकेंड अगर आप बिंज वॉट करना चाहते हैं तो 'असुर 2' देख सकते हैं. इसमें 8 एपिसोड्स हैं और हर एपिसोड 50 मिनट से ऊपर का है. आपको पता लग जाएगा कि आखिर सीरीज का असली 'असुर' कौन है. 

  • 3/8

साइकोलॉजिकल थ्रिलर या फिर कुछ एडवेंचरस देखना पसंद करते हैं तो उसके लिए आप एप्पल टीवी प्लस का रुख कर सकते हैं. टॉम हॉलैंड की 'द क्राउडेड रूम' वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है. Daniel Keyes’ की नॉवेल The Minds of Billy Milligan पर यह आधारित है जो साल 1981 में लॉन्च हुई थी. 

Advertisement
  • 4/8

UP65 कॉमेडी वेब सीरीज जो जियो सिनेमा पर ही रिलीज हुई है. यह निखिल साचन की बेस्टसेलर किताब पर आधारित है. इसकी कहानी एक IIT के बच्चे पर आधारित है जो अपने सपने पूरे करने कॉलेज में दाखिला लेता है और किस तरह वह लाइफ में सक्सेसफुल बनता है. इसंपीरेशन अगर लाइफ में चाहते हों तो यह वेब सीरीज देख सकते हैं. 

  • 5/8

हॉलीवुड स्टार आर्नॉल्ड को तो आप जानते ही होंगे, हैना. इनकी डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई है, जहां ये अपनी लाइफ के स्ट्रगल, हॉलीवुड करियर, उतार-चढ़ाव और पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजों के बारे में बताते नजर आएंगे. यह भी देखी जा सकती है. नेटफ्लिक्स पर यह रिलीज हुई है. 

  • 6/8

जी5 पर मनोज बाजपेयी की फिल्म रिलीज हुई थी 'सिर्फ एक बंदा काफी है'. इस फिल्म का क्लाइमेक्स इतना तगड़ा था कि हर कोई उसी के बारे में बात कर रहा है. फिल्म को रिलीज हुए तो बीत गए कुछ 15 दिन, लेकिन इसका बज अभी तक बना हुआ है. मनोज की एक्टिंग बहुत जबरदस्त है. वैसे फिल्म अब थिएटर्स में भी रिलीज हो रही है.

Advertisement
  • 7/8

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज Never Have I Ever याद है? स्कूल गॉइंग लड़की देवी की लाइफ पर आधारित है. कैसे वह हिम्मत से कुछ चीजों का सामना करती नजर आती हो, कैसे कुछ जगह फेल हो जाती है, इसमें आपने देखा था. अब इसका 4 सीजन रिलीज हो चुका है. देवी की लाइफ की आगे की कहानी देखने के लिए आप इस वेब सीरीज को भी बिंज वॉट कर सकते हैं. 

  • 8/8

शाहिद कपूर की फिल्म 'ब्लडी डैडी' जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. यह प्लेटफॉर्म अभी तक तो फ्री है, जहां आप अपना मन चाहा एंटरटेनमेंट देख सकते हैं. बाद का पता नहीं, कब इसपर भी सब्सक्रिप्शन का टैग लग जाए. अभी फ्री है तो 'ब्लडी डैडी' देखना मत भूलिएगा. अली अब्बास जफर ने फिल्म का निर्देशन किया है. साल 2011 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'स्लीपलेस नाइट्स' की यह हिंदी रीमेक है. NCB ऑफिसर सुमैर की लाइफ पर यह आधारित है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement