Advertisement

बॉलीवुड

OTT trending: 'काला' से 'बंबई मेरी जान' तक, इस वीकेंड ये फिल्में और वेब सीरीज करेंगी मनोरंजन का डोज डबल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST
  • 1/7

इस वीकेंड अगर आप भी अपने मनोरंजन का डोज डबल करना चाहते हैं तो रोमांस, थ्रिल, ड्रामा और एक्शन से भरपूर ये फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं. कसम से आप बोर नहीं होंगे और एंटरटेनमेंट फुल होगा. 

  • 2/7

वेब सीरीज 'कोहरा' आप देख सकते हैं. नेटफ्लिक्स पर यह उपलब्ध है. इसमें पंजाब की कहानी दिखाई गई है, जिसमें पेज थ्री के एक कपल के बेटे का मर्डर हो जाता है. पुलिस कैसे इसे सॉल्व करती है, यह देखना काफी दिलचस्प है. 

  • 3/7

रोमांटिक अगर आपको कुछ देखना है तो नेटफ्लिक्स पर फिल्म आई है 'लव एट फर्स्ट साइट'. लड़का-लड़की की कहानी है, जिन्हें पहली ही नजर में प्यार हो जाता है. फिल्म अच्छा मैसेज भी देती है. 

Advertisement
  • 4/7

पुरानी फिल्म है, पर कमाल की है. मनोज बाजपेयी की फिल्म 'साइलेंस' शानदार फिल्मों में गिनी जाती है. जी5 पर यह फिल्म उपलब्ध है. कहानी सिर्फ इतनी सी है कि मनोज एक पुलिस इंस्पेक्टर होते हैं जो जस्टिस की बेटी के मर्डर के केस को शानदार तरीके से सॉल्व करते हैं. 

  • 5/7

नेटफ्लिक्स की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'सेक्स एजुकेशन' का नया सीजन आने वाला है. वो भी 21 सितंबर को. अगर आपने यह सीरीज नहीं देखी है तो इसके तीन सीजन्स आप देख सकते हैं. काफी नॉलेज मिलेगी. देखिएगा...

  • 6/7

अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज आई है, 'बंबई मेरी जान'. कहा जा रहा है कि यह कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम की लाइफ पर बेस्ड है. इसका निर्देशन शुजात सौदागर ने किया है. कहानी मशहूर क्राइम राइटर एस हुसैन जैदी ने लिखी है जिनकी किताबों पर बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड फिल्में बनी हैं.

Advertisement
  • 7/7

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज रिलीज हुई है, नाम है 'काला'. 4 एपिसोड की इस सीरीज में क्राइम, ड्रामा और एक्शन दिखाया गया है. अगर आप कुछ खतरनाक देखना चाहते हो तो इसे देखना ट्राय कर सकते हो. 

Advertisement
Advertisement