Advertisement

बॉलीवुड

April Fool's Day 2021: जब सेलेब्स पर चढ़ा प्रैंक्स का भूत, अलग-अलग तरह से बनाया 'पागल'

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • 1/6

हम सभी हर दिन अपने दोस्तों के साथ मजाक करते हैं और प्रैंक्स करके उनका पागल बनाते हैं. वहीं साल में 1 अप्रैल को अप्रैल फूल बनाया जाता है. इस दिन सभी एक दूसरे के साथ काफी प्रैंक्स करते हैं. बॉलीवुड की बात की जाए तो सेलेब्स भी इस दिन को सेलिब्रेट करने से कभी पीछे नहीं हटे. आज हम आपको कुछ सेलेब्रिटी के साथ हुए प्रैंक के बारे में बताने जा रहे हैं.

अक्षय कुमार
एक्टर अक्षय कुमार को बॉलीवुड में प्रैंक का मास्टर माना जाता है. जॉली एलएलबी 2 की शूटिंग के समय अक्षय ने अभिनेत्री हुमा कुरैशी के फोन से कई बॉलीवुड सितारों को शादी करने का प्रस्ताव भेज दिया था.

  • 2/6

रोहित शेट्टी
गोलमाल 3 की शूटिंग के दौरान रोहित शेट्टी ने अभिनेत्री करीना कपूर के साथ मजाक किया. डायरेक्टर ने करीना को यकीन दिला दिया था कि जिस होटल में वह ठहरी है, वहां भूत है. उन्होंने कहा था कि होटल में एक महिला की मौत हो गई थी, तब से वो अन्य मेहमानों को मारती हैं.

  • 3/6

कार्तिक आर्यन 
फिल्म प्यार का पंचनामा के दौरान कार्तिक ने एक सीन में नंबर शेयर किया था, जोकि फिल्म के सहयोगी निर्देशक राहुल मोदी का है. फिल्म रिलीज होने के बाद से ही मोदी को न केवल भारत बल्कि दुबई और रूस से भी प्रतिदिन 600 रैंडम कॉल आने लगे थे. हालांकि यह कार्तिक द्वारा खेला गया एक प्रैंक था, जिसने राहुल के असली नंबर को दूर कर दिया. लेकिन जब से फिल्म अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हुई है, उन्हें ज्यादा शिकायत नहीं है.

Advertisement
  • 4/6

अनुराग कश्यप
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने एक बार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था, जिसपर उनकी एक आंख पर पट्टी बंधी हुई थी. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "अब डॉक्टर एक प्लास्टर लगाते हैं, यह तब होता है जब आप MMA फाइटर के साथ विवाद में पड़ जाते हैं." लेकिन कुछ घंटे बाद ही उन्होंने ये साफ़ कर दिया कि केवल एक बात साबित करने के लिए उन्होंने प्रैंक किया था. 

  • 5/6

हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी, जब एक इवेंट के लिए मलेशिया गई हुई थीं, तब म्यूजिशियन प्रीतम ने उनके साथ प्रैंक किया. जर्नी के दौरान, एक मंदिर में प्रीतम ने अभिनेत्री को इतनी तेज चिल्लाकर विश मांगने के लिए कहा, ताकि उनकी विश पूरी हो जाए. ऐसा माना जाता है कि उस मंदिर में ऐसे ही विश मांगी जाती है, जिसे हुमा ने सच मान लिया था. तभी हुमा जोर से चीखकर अपनी विश मांगने लगी. उन्होंने पंछी की तरह उड़ने की इच्छा व्यक्त की. हालांकि, बाद में उन्हें इस बात का एहसास हुआ, कि ये एक मजाक है.

  • 6/6

आमिर खान
फिल्म इंडस्ट्री में आमिर खान को परफेक्शनिस्ट होने का टैग दिया गया है. अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों द्वारा काफी मसखरा होने के कारण, आमिर का पसंदीदा प्रैंक तब था जब वह अपनी हथेली को पढ़ने का नाटक करते हुए अपनी फिल्म की हीरोइन के हाथों पर थूकते थे. इस प्रैंक का शिकार हुईं मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित. एक रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री ने एक बार आमिर को अपना भविष्य जानने के लिए अपनी हथेली पढ़ने के लिए कहा था, लेकिन आमिर के थूकते ही वे बिलकुल चौक गई. इतना ही नहीं जूही चावला के पास भी आमिर खान की प्रैंक स्टोरीज हैं. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement