Advertisement

बॉलीवुड

पेशावर में दिलीप कुमार-राज कपूर की पुश्तैनी हवेलियों पर सरकार का कब्जा, बनेंगे म्यूजियम

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST
  • 1/9

भारतीय हिंदी सिनेमा के लीजेंड स्टार्स दिलीप कुमार और राज कपूर की पेशावर स्थित पुश्तैनी हवेलियों का कब्जा पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे की सरकार को मिल गया है. पेशावर के डिप्टी कमिश्नर की ओर से घोषित अवॉर्ड में दोनों जगह खैबर पख्तूनख्वा के 'डायरेक्टोरेट आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम' को ट्रांसफर कर दी गई हैं. 

  • 2/9


पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकारी विभाग की ओर से सोमवार देर रात को दोनों घरों का कब्जा ले भी लिया गया. खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने सितंबर 2020 में दोनों घरों को म्यूजियम में बदलने का फैसला किया था. 

  • 3/9


पेशावर के डिप्टी कमिश्नर की ओर से जारी दो अवॉर्ड पत्रों के मुताबिक, आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट ने दोनों घरों को खरीदकर म्यूजियम में बदलने का इरादा जताया था. स्थानीय प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण एक्ट 1894 के सेक्शन 4-6 और 17 के तहत सारी वैधानिक कार्यवाही पूरी की. घरों पर अब तक जिनका कब्जा था उन्हें लिखित आपत्तियों के लिए नोटिस भी जारी किए थे. हालांकि इन घरों के मालिकाना हक रखने वालों ने इन्हें बेचने से इनकार किया था. इस बारे में उन्होंने लिखित आपत्तियां भी डिप्टी कमिश्नर को सौंपी.  

Advertisement
  • 4/9

डॉन न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर (आर्कियोलॉजी) अब्दुल समद ने बताया कि जल्दी ही दोनों घरों के रीस्टोरेशन का काम शुरू किया जाएगा. इसके बाद उन्हें म्यूजियम में बदला जाएगा. इसके लिए फंड उपलब्ध है. रीस्टोरेशन के लिए अब तक जिन लोगों का इन घरों पर कब्जा था, उनसे भी संपर्क किया जाएगा. समद ने कहा कि इन दोनों घरों के बारे में ये फैसला पेशावर के बॉलीवुड से पुराने लिंक को बहाल करने के मकसद से लिया गया. समद ने बताया कि विभाग की ओर से दोनों घरों की रकम पेशावर के डिप्टी कमिश्नर को सौंप दी गई है जो इसे इनके अब तक रहे मालिकों को देंगे. 

  • 5/9

पेशावर के डिप्टी कमिश्नर खालिद महमूद ने अवॉर्ड का ऐलान किया और दिलीप कुमार के पुश्तैनी घर की कीमत 72 लाख पाकिस्तानी रुपये (भारतीय मुद्रा में करीब 34 लाख रुपये) फिक्स की. दिलीप कुमार का चार मरला वाला घर पेशावर में किस्सा ख्वानी के पीछे खुदादाद मोहल्ला में स्थित है. 
 

  • 6/9

इसी तरह राजकपूर के पुश्तैनी घर की कीमत डिप्टी कमिश्नर की ओर से एक करोड 15 लाख पाकिस्तानी रुपये (भारतीय मुद्रा में करीब 54 लाख रुपये) तय की गई. ये 6 मरला वाला घर डाकी दलगरान इलाके में स्थित है. दोनों संपत्तियों के लिए प्रति मरला 15 लाख रुपये तय की गई. इस पर 15 फीसदी एक्विजिशन चार्ज भी जुड़ता है. दोनों घरों पर अब तक जिन लोगों का कब्जा था, वो कोर्ट में डिप्टी कमिश्नर के अवॉर्ड को चुनौती दे सकते हैं. 

Advertisement
  • 7/9

राज कपूर की पुश्तैनी हवेली का कब्जा अब तक बरकत अली के पास था. उन्होंने लिखित आपत्ति दर्ज कर कहा था कि ये प्रॉपर्टी दिवंगत हाजी खुशाल रसूल ने 1968 में खुली नीलामी में खरीदी थी. हाजी खुशाल रसूल ने बाद में ये प्रॉपर्टी बरकत अली को बेच दी. बरकत अली ने ये भी कहा था कि वो ये प्रॉपर्टी किसी को भी नहीं बेचना चाहते. बरकत अली के मुताबिक ये घर घनी आबादी वाले इलाके में है इसलिए म्यूजियम के लिए फिट नहीं है. बरकत अली ने ये भी कहा कि प्रॉपर्टी की मौजूदा कीमत एक अरब रुपए से ज्यादा है.  

  • 8/9

राज कपूर के पुश्तैनी घर को 2016 में काफी नुकसान पहुंचा था. तब इस घर के मालिक ने यहां नई इमारत बनाने के लिए इसे ढहाने की कोशिश की थी. लेकिन आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट ने दखल देकर इमारत को गिराने का काम रुकवा दिया था.  

  • 9/9

इसी तरह दिलीप कुमार की पुश्तैनी हवेली पर अब तक गुल मोहम्मद, काशिफ नसीम और अब्दुल जलील फकीर का कब्जा रहा था. इन्होंने भी अपनी लिखित आपत्ति डिप्टी कमिश्नर, पेशावर के पास दर्ज कराई थी.  इनका कहना है कि ये घर एंटीक वैल्यू अब खो चुका है और बहुत ही जर्जर हालत में है. कोई इसमें दाखिल भी नहीं हो सकता, इसलिए इसको पुराना मूल स्वरूप देना नामुमकिन है. उन्होंने ये भी कहा था कि अगर सरकार इस घर को खरीदने पर आमादा है तो 7 करोड़ रुपये प्रति मरला के हिसाब से मुआवजा दे, जो कि 15 फीसदी अनिवार्य एक्विजिशन चार्ज के साथ कुल 35 करोड़ रुपए बैठता है.
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement