बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी, इन दिनों रियलिटी शो सुपर डांसर 4 जज कर रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि पति राज के अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप के जरिए रिलीज करने के आरोप में अरेस्ट होने के बाद, शिल्पा शो की शूटिंग के लिए नहीं पहुंचीं.
डीएनए की खबर के मुताबिक, शिल्पा का मंगलवार को शो के लिए शूटिंग शेड्यूल था, लेकिन वो शूट के लिए नहीं गई. क्योंकि सोमवार रात को उनके पति राज को मुंबई क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट कर लिया
खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस फिलहाल अपनी बहन शमिता और मां के साथ जुहू स्थित बंगले में हैं. शिल्पा की बात करें तो वो शो सुपर डांसर को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं.
वहीं शिल्पा के पति राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगे हैं. उन पर अश्लील फिल्में बनाने और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का आरोप है. खबरें हैं कि हर हफ्ते एक फिल्म रिलीज की जाती थी.
राज के अलावा 5 और लोगों को इस केस में गिरफ्तार किया गया है. फरवरी 2021 में इस मामले में केस दर्ज किया गया था. राज की व्हाट्सग्रुप चैट भी सामने आई है. इस ग्रुप के जरिए राज बिजनेस के बारे में बातचीत करते थे.
मंगलवार को राज कुंद्रा की कोर्ट में पेशी हुई. अब राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
शिल्पा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्मों में कमबैक करने जा रही हैं. वो फिल्म हंगामा 2 में नजर आएंगी. इस फिल्म में परेश रावल और मिजान जाफरी भी हैं. फिल्म का गाना भी रिलीज हो गया है.
फोटोज- शिल्पा और राज कुंद्रा इंस्टाग्राम