एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं जिन्होंने 90 के दौर में अपना अलग ही सिक्का जमाया था. बड़े पर्दे से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, हर तरफ सिर्फ उन्हीं के चर्चे हुआ करते थे.
सोनाली के फिल्मी करियर के बारे में तो सभी को पता है, उनकी कैंसर संग जंग भी जगजाहिर है, लेकिन एक्ट्रेस की जिंदगी का एक और पहलू ऐसा भी रहा है जो कम ही लोग जानते हैं.
ऐसा कहा जाता है कि एक जमाने में MNS प्रमुख राज ठाकरे और एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों का रिश्ता इतना मजबूत था कि वे शादी भी करना चाहते थे.
ये उस सयम की बात है जब मुंबई में बालासाहेब ठाकरे और शिवसेना का बोलबाला था. उस समय तक तो MNS का गठन भी नहीं हुआ था और राज ठाकरे भी शिवसेना के साथ ही जुड़े हुए थे.
लेकिन जब बाल ठाकरे को इस बारे में पता चला उन्होंने राज ठाकरे को दो टूक कह दिया कि ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है. दरअसल जिस समय राज ठाकरे,सोनाली को चाहने लगे थे, तब वे शादीशुदा थे. ऐसे में बाल ठाकरे की नजर में राज ठाकरे का ये फैसला पार्टी और उनकी परिवार की छवि को खराब करने वाला रहता.
बताया जाता है कि बाल ठाकरे के समझाने के बाद ही राज ठाकरे ने अपना मन बदला और वे सोनाली बेंद्रे से दूर रहने लगे. लेकिन उन दूरियों को आने भी कुछ साल लग गए थे.
वैसे ये लव स्टोरी अभी जरूर हैरान कर सकती है,लेकिन उस जमाने में इसके चर्चे इतने ज्यादा थे, कि किसी को भी हैरानी नहीं होती थी. 90 के दशक में शिवसेना का सिनेमा में भी काफी हस्तक्षेप था, ऐसे में उन्हें बॉलीवुड की सभी खबरें पता होती थीं, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके नेताओं के बारे में काफी कुछ जानते थे.
मालूम हो कि बाद में सोनाली बेंद्रे ने साल 2002 में गोल्डी बहल से शादी कर ली. अब उनकी शादी को 18 साल हो चुके हैं और वे काफी खुश हैं.
Photo Credit- Sonali Bendre Instagram