राजकुमार राव और पत्रलेखा 11 साल के रिलशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी के बाद दोनों ने अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कर फैंस को अपनी खुशियां का हिस्सा बनाया था. अब राजकुमार राव वे अपने वेडिंग एल्बम से कुछ और भी अनसीन फोटोज साझा की हैं. इनमें पत्नी पत्रलेखा के साथ उनके कैंडिड पोज कपल की खुशियों को बयां कर रहे हैं.
पहली तस्वीर में सेहरा बांधे राजकुमार अपनी पत्नी पत्रलेखा की ओर शरारत भरी नजरों से देखते नजर आए. वहीं पत्रलेखा की मुस्कुराहट देख किसी का भी दिल उनपर आ जाए.
दूसरी तस्वीर में राजकुमार, पत्रलेखा को गले लगाए नजर आ रहे हैं. आंखों से आंखे मिलाकर देखते इस कपल को देख ऐसा लगता है मानो, दोनों आंखों ही आंखों में आने वाली खुशियों को एक साथ बिताने के लिए बहुत खुश हैं.
वहीं तीसरी फोटो पत्रलेखा से ज्यादा राजकुमार की खुशी को बयां कर रही है. राजकुमार आंखें बंद कर पत्रलेखा को जोर से गले लगाए देखे जा सकते हैं. जिस तरह बच्चे अपनी मां से लिपटते हैं, ठीक वैसे ही राजकुमार पत्नी पत्रलेखा से लिपटे नजर आए, जैसे वो उन्हें छोड़ कहीं चली ना जाए.
हर एक तस्वीर राजकुमार और पत्रलेखा की प्यार की यादों को संजोकर रखता है. इन्हें साझा कर राजकुमार ने हार्ट इमोजी के साथ पत्रलेखा का नाम लिखा है.
पत्रलेखा की बहन पर्नलेखा ने भी कपल की वेडिंग डे से तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने राजकुमार का अपने परिवार में दिल से स्वागत किया है. वे लिखती हैं- 'परिवार में स्वागत है राज, हमारा प्यार और आभार कोई सीमा नहीं जानता है.'
फोटो में पत्रलेखा और राजकुमार डांसिंग पोज देते नजर आ रहे हैं. वहीं पत्रलेखा के घरवाले कपल के पास स्माइलिंग पोज दे रहे हैं.
16 नवंबर को शादी के दिन राजकुमार और पत्रलेखा ने अपनी वेडिंग फोटोज शेयर की थीं. राजकुमार ने लिखा था- 'आखिरकार 11 सालों के प्यार, रोमांस, दोस्ती और मस्ती के बाद, मैं अपनी Everything के साथ शादी कर चुका हूं.'
'मेरी सोलमेट, मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरा परिवार. आज मेरे लिए तुम्हारा पति कहलाने से बड़ी और कोई खुशी नहीं है @patralekha, हमेशा के लिए...और आगे भी'. पत्रलेखा ने भी पति राजकुमार के नाम प्यार भरा नोट शेयर किया था.
राजकुमार और पत्रलेखा की शादी में इंडस्ट्री के कई दिग्गज हस्तियों ने शिकरत की थी. फराह खान ने राजकुमार को सेहरा पहनाया था. हुमा कुरैशी, साकिब सलीम, अदिति राव हैदरी, लव रंजन आदि शादी में शामिल हुए थे. उनके वेडिंग रिसेप्शन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे.
Photos: @rajkummarrao_official