Advertisement

बॉलीवुड

Rajkummar Rao-Patralekhaa wedding outfits: लाल जोड़े में पत्रलेखा-सिल्क कुर्ते में राजकुमार राव, कपल के वेडिंग आउटफिट पर फिदा हुए फैंस

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST
  • 1/11

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वो पल आ ही गया, जब राजकुमार राव और पत्रलेखा सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक लव बर्ड्स राजकुमार और पत्रलेखा 15 नवंबर को एक दूसरे संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल की शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. 

  • 2/11

राजकुमार और पत्रलेखा दोनों अपनी शादी में रॉयल लुक में नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड के इस जोड़े के वेडिंग लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं और जमकर कपल की तारीफें कर रहे हैं. 
 

  • 3/11

राजकुमार और पत्रलेखा के स्टनिंग वेडिंग लुक की चर्चा हर जगह हो रही है. चर्चा होनी बनती भी है, जब कपल का यह खूबसूरत वेडिंग लुक बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची ने डिजाइन किया हो. 

Advertisement
  • 4/11

राजकुमार की दुल्हनिया पत्रलेखा शादी के लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आईं. पत्रलेखा ने अपनी जिंदगी के सबसे खास दिन सब्यासाची की रेड कलर की बुटी साड़ी पहनी, जिसपर खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी हुई है. साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने एक स्पेशल चुनरी को भी पेयरअप किया.

  • 5/11

पत्रलेखा की चुनरी उनके वेडिंग आउटफिट का सबसे अहम हिस्सा रही. यह कोई आम चुनरी नहीं है, बल्कि इसे खास तौर पर पत्रलेखा के लिए तैयार किया गया है. चुनरी पर बंगाली भाषा में कपल के लिए एक खास मैसेज लिखा गया है. 
 

  • 6/11

पत्रलेखा ने अपनी चुनरी पर लिखवाया था- 'अमर पोरन भौरा भालोबासा अमी तोमे सोमोरपोन कोरिलम', जिसका हिंदी में मतलब है- 'प्यार से भरे इसे दिल के साथ, मैं खुद को तुम्हें सौंपती हूं.' यह  खूबसूरत वादा  पत्रलेखा ने राजकुमार के लिए लिखवाया, जो अपने आप में ही खास है. 

Advertisement
  • 7/11

पत्रलेखा की ज्वैलरी भी उनके वेडिंग आउटफिट की तरह काफी खास है. एक्ट्रेस ने अपनी शादी के लाल जोड़े के साथ 22के गोल्ड की हैवी ज्वैलरी पहनी, जिसे अनकट डायमंड, पर्ल और पन्ना के साथ तैयार किया गया है. पत्रलेखा की ज्वैलरी सब्यासाची हेरिटेज ज्वैलरी कलेक्शन की है, जो उनके वेडिंग लुक में चार चांद लगा रही है. 
 

  • 8/11

खूबसूरत झुमको संग हेवी नेकलेस, मांग टीका और नथनी में पत्रलेखा के ब्राइडल लुक को जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया. 
 

  • 9/11

अब बात करते हैं दुल्हे राजा राजकुमार राव के लुक की. राजकुमार ने अपनी शादी में सिल्क कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा पहना. इसके साथ एक्टर ने रॉ सिल्क की आइवरी जैकेट पेयरअप की. राजकुमार की जैकेट पर गोल्ड प्लेटेड बंगाल टाइगर बटन लगाए गए हैं, जो उनके इस वेडिंग आउटफिट को खास बना रहे हैं. 

Advertisement
  • 10/11

राजकुमार ने भी अपने वेडिंग लुक को सब्यासाची हेरिटेज ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया, जो जापानी मोतियों से बना है. 
 

  • 11/11

राजकुमार और पत्रलेखा का वेडिंग लुक बेहद खास और खूबसूरत है. फैंस दोनों के वेडिंग लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि कपल की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें इस खास दिन की बधाइयां दे रहे हैं और उन्हें हैप्पी मैरिड लाइफ विश कर रहे हैं.

 

 

(फोटो क्रेडिट- राजकुमार राव और पत्रलेखा इंस्टाग्राम)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement