जल्द ही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के घर खुशियों की शहनाई बजने वाली है. इसके बाद दोनों ऑफिशयली हसबेंड और वाइफ बन जायेंगे. रणबीर आलिया के लिये कैसे हसबेंड होंगे. उस बारे में कुछ नहीं कह सकते. पर इतना जरूर बता सकते हैं कि वो उनके लिये परफेक्ट बॉयफ्रेंड हैं.
रणबीर काफी सुलझे हुए शांत रहने वाले इंसान हैं. वहीं आलिया चुलबुली और जल्दी गुस्सा करने वालीं. एक इंटरव्यू के दौरान, आलिया ने खुद इस बात को कबूला था. साथ ही ये भी बताया कि रणबीर उन्हें हमेशा शांत रहने की एडवाइस देते हैं.
रणबीर आलिया के लिये कितने परफेक्ट हैं. इस बात का लेटेस्ट उदाहरण गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन के दौरान देखने को मिला. गर्लफ्रेंड की फिल्म प्रमोट करने के लिये रणबीर गंगूबाई स्टाइल में लोगों से हाथ जोड़ते दिखे थे.
कोई इवेंट हो या फिल्म प्रमोशन जब-जब आलिया-रणबीर पब्लिक प्लेस पर साथ दिखे हैं. रणबीर ने आलिया को पहले बोलने का मौका दिया है. यही नहीं, वो उनकी बातों को शांति से सुनते भी दिखते हैं.
कितनी ही बार ऐसा देखा गया है जब रणबीर कपूर खुल कर आलिया के काम की तारीफ करते नजर आये. रणबीर बॉलीवुड के टैलेंटड एक्टर में से हैं, लेकिन वो साल में चुनिंदा फिल्में ही करते हैं. ऐसे में आलिया की कामयाबी पर बात करना उनका बड़प्पन और अपने प्यार के लिये झुकाव दिखता है.
कई मौके ऐसे भी आये, जब रणबीर और आलिया को साथ देख कर पैपराजी उनकी एक झलक को कैद करने के लिये उतालवे दिखे. आलिया को पैपराजी से घिरा देख रणबीर हमेशा आलिया को प्रोटेक्ट करते दिखते हैं.
फैमिली डिनर हो या फिल्मी पार्टी रणबीर, आलिया को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते. वो खुल कर हमेशा ही आलिया के हाथों में हाथ डाले हैंगआउट करते दिखते हैं.
रणबीर की जिंदगी में बहुत सी एक्ट्रेसेस ने दस्तक दी, लेकिन खास रिश्ता वो आलिया से ही बना पाये. उम्मीद करते हैं कि रणबीर हमेशा ऐसे ही आलिया पर अपना प्यार न्यौछावर करते रहेंगे.
PHOTOS: Ranbir Kapoor Instagram