संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के साथ रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ट्रेलर देखकर तो फिल्म में काफी दम नजर आया है. पर देखना दिलचस्प होगा कि आखिर ऑडियन्स और क्रिटिक्स इसका कैसा रिव्यू देते हैं.
इंडस्ट्री में एक चलन चल रहा है. वो ये कि फिल्म रिलीज से एक दिन पहले उसकी बॉलीवुड सेलेब्स, दोस्तों और परिवार वालों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाती है.
रणबीर और बॉबी ने भी रखी. मुंबई के एक थिएटर में रणबीर अपने परिवार के साथ नजर आए. मां नीतू कपूर ने बेटे रणबीर के हाथ में हाथ डाला हुआ था और दोनों चलते हुए स्क्रीन की ओर जा रहे थे.
वहीं, आलिया भट्ट भी 'एनिमल' की स्क्रीनिंग को लेकर काफी खुश नजर आईं. पर फर्क यहां ये था कि वो रणबीर के साथ नहीं, बल्कि अपनी मम्मी सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ थिएटर में एंट्री मारती दिखीं.
बार-बार आलिया पीछे की ओर रणबीर और नीतू को देख रही थीं. दोनों पति-पत्नी साथ में नहीं चल रहे थे. ऐसा देखकर लोगों को थोड़ी हैरानी भी हुई. उनका कहना रहा कि ये दोनों कभी साथ नजर नहीं आते.
सोशल मीडिया पर जो फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, उसमें आलिया का बार-बार रणबीर को पीछे मुड़कर देखकर साफ नजर आ रहा है. लोगों का कहना है कि अवॉर्ड्स नाइट हो या फिर पार्टीज, बहुत ही रेयर होता है, जिसमें दोनों साथ दिखें.
कई लोगों ने तो आलिया और रणबीर के रिश्ते पर भी सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि इनके बीच सबकुछ शायद ठीक नहीं चल रहा है. बाकी का पता नहीं.
हाल ही में शाहीन भट्ट का बर्थडे था तो भी रणबीर आलिया के साथ नहीं, बल्कि मां नीतू कपूर के साथ रेस्त्रां से बाहर निकलते दिखे थे. लोगों ने तब भी कहा कि एक पोज साथ दे देते तो अच्छा रहता. अलग-अलग सही नहीं लग रहा.