रिया चक्रवर्ती ने आज तक से खास बातचीत में बताया कि 8 जून को जब वे सुशांत का घर छोड़कर गई थीं तो इसके बाद एक्टर ने उन्हें कोई फोन कॉल नहीं किया था. जिसके बाद वे काफी अपसेट भी हुई थीं. उन्हें लगा था कि क्योंकि अब वे बीमार थीं इसलिए सुशांत उन्हें नहीं चाहते हैं.
रिया ने कहा- ''मुझे बहुत ज्यादा आहत और दुखी महसूस हो रहा था कि उन्होंने मुझे कॉलबैक नहीं किया. उन्होंने मुझे वापस नहीं बुलाया. क्या उसके लिए सब खत्म हो गया है? क्या बस इतना ही था? कि अब मैं बीमार हूं तो आप नहीं चाहते.... मुझे. ''
''तो नैचुरली अगर आपको कोई भी ऐसा बोले तो आपको बुरा तो फील होगा लेकिन ये जो आप रेफर कर रहे हैं शायद उसका इस बातचीत से कोई लेना देना है नहीं.'
सुशांत केस में सीबीआई पूछताछ के दौरान सिद्धार्थ पिठानी ने बड़ा खुलासा किया था. कहा था कि 8 जून को रिया-सुशांत का झगड़ा हुआ था. घर छोड़कर जाने से पहले रिया ने सुशांत से 8 हार्ड डिस्क को आईटी प्रोफेशनल की मौजूदगी में नष्ट कराया था. खुद पर लगे इस आरोप पर रिया ने चुप्पी तोड़ी है.
आज तक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रिया ने हार्ड डिस्क नष्ट कराने के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. एक्ट्रेस ने कहा- ''ये पूरी तरह से बेबुनियाद आरोप है. ऐसी कोई हार्ड ड्राइव मेरी जानकारी में नहीं है. कोई इंसान नहीं आया जब तक मैं थी.''
''मेरे जाने के बाद अगर उनकी बहन जो 8 से लेकर 13 जून तक जो वहां थीं, उन्हें ये सारी बातें पता होंगी अगर ऐसा कुछ भी हुआ है तो. मेरी मौजूदगी में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ."
रिया ने सिद्धार्थ पिठानी के आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा- ''मुझे नहीं लगता है कि सिद्धार्थ ने ऐसा कुछ कहा होगा. मुझे लगता है कि ये फिर से एक नई कहानी रची जा रही है जैसे कि हर रोज एक नई कहानी रची जाती है जो कि पूरी तरह से आधारहीन होती है."
रिया चक्रवर्ती ने संदीप सिंह की पोल भी खोली. एक्ट्रेस के मुताबिक वे संदीप सिंह ने नहीं जानती हैं. ना ही उन्हें कभी सुशांत से संदीप सिंह के बारे में पता चला.
संदीप पर रिया ने कहा- ''मैं संदीप सिंह को नहीं जानती. अगर वो सुशांत को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं तो कहां थे पिछले डेढ़ साल तक, मैंने ना कभी उनका नाम सुना, ना ही वो घर पर आए. मैं गारंटी देती हूं कि सुशांत की कॉल लॉग में भी संदीप सिंह का कोई नाम नहीं होगा.''
PHOTOS: Rhea Chakraborty Instagram