बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जल्द ही वूट के शो फीट अप विद द स्टार्स के सीजन 3 में नजर आने वाली हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में सारा पेरेंट्स संग अपनी इक्वेशन पर चर्चा करेंगी. उन्होंने बताया कि कैसे मां अमृता सिंह और पापा सैफ अली खान के तलाक पर उन्होंने खुद को संभाला था.
सारा कहती हैं, 'ये बहुत आसान है. अगर आपको दो ऑप्शंस नजर आ रहे हैं, जहां कोई भी खुश नहीं है और अलग-अलग रह रहे हैं या फिर वहां रहें जहां सभी अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं. ऐसे में जब भी आप मिलते हैं तो आपको एक अलग तरह की खुशी और वेलकम मिलता है.'
'मैं अपनी मां के साथ रहती हूं. वो मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं और मेरे लिए सबकुछ हैं. मेरे पापा भी हमेशा फोन पर मेरे लिए मौजूद होते हैं और मैं उनसे जब चाहें तब मिल सकती हूं. मुझे नहीं लगता वे दोनों आखिर में एक-दूसरे के साथ खुश थे, तो इसलिए मुझे लगता है उस वक्त अलग हो जाना ही अच्छा फैसला था.'
आगे वे कहती हैं 'वे दोनों अपनी अपनी जिंदगी में बहुत खुश हैं और इस वजह से उनके बच्चे भी खुश हैं. हम सब इस वक्त जितने खुश हैं ये शायद ही उस वक्त था. इसलिए मुझे लगता है जो कुछ भी होता है उसके पीछे कोई वजह होती है.'
सारा ने बातचीत के दौरान अपने मस्ती मजाक की आदत पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वे वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा पर प्रैंक करना पसंद करेंगी. एक्ट्रेस ने अपने प्रैंक का आइडिया भी शेयर किया.
उन्होंने कहा 'मैं अपने चेहरे पर बूट पॉलिश लगा लूंगी, उनके कमरे में जाउंगी और बस उन्हें घूरती रहूंगी...और हो सकता है शायद उनपर जोर से चिल्ला दूं....बहुत मजा आएगा.'
मालूम हो कि सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 1991 में शादी की थी. उन्होंने परिवार वालों के खिलाफ जाकर एक दूसरे का हाथ थामा लेकिन 13 साल बाद वे ये सफर आगे निभा नहीं सके. दोनों के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम हैं.
सारा और इब्राहिम अक्सर अपनी मां के साथ वेकेशंस पर नजर आते हैं. हालांकि पापा सैफ के साथ भी दोनों की अच्छी बॉन्डिंग नजर आती है. सारा और इब्राहिम, सैफ और करीना के बेटे तैमूर और जेह के भी बहुत क्लोज हैं.
यह मजेदार एपिसोड 6 अगस्त को ऑन एयर होगा, जिसमें सारा कुछ सीक्रेट्स से पर्दा उठाएंगी तो वहीं थोड़ा मस्ती-मजाक भी देखने को मिलेगा. अब तक सारा ने कई इंटरव्यूज और चैट शोज में अपने शरारती और समझदारी दोनों का परिचय दिया है. इस शो में एक बार फिर उनके इस पहलू को देखने को मिलेगा.
Photos: @saraalikhan_official