एक्ट्रेस आयशा शर्मा अपने बोल्ड अंदाज से महफिल लूटने का कोई मौका नहीं गंवाती हैं. आम दिनों में जिम वर्कआउट हो या वीकेंड में बीच पर मस्ती, आयशा अपनी बोल्डनेस से फैंस को हर बार चौंकाती हैं. सत्यमेव जयते फेम आयशा ने एक बार फिर अपनी ब्रालेस फोटोशूट से लाइमलाइट लूटी है. उनकी ये ब्रालेस फोटोशूट वायरल हो रही है.
इन तस्वीरों में आयशा बिना कटन के मस्टर्ड कलर का रफल्ड कोट और बिकिनी पैंट्स पहनी नजर आ रही हैं. चेहरे पर सेंसुअश एक्सप्रेशन लिए आयशा बेहद बोल्ड लग रही हैं.
उनकी इस ब्रालेस फोटो पर बहन नेहा शर्मा ने फायर इमोजी के साथ रिएक्ट किया है. फैंस ने भी उनकी जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा 'हमेशा एनर्जेटिक लगती हैं.' तो दूसरे ने लिखा 'आपके आगे कोई कुछ भी नहीं है.' एक यूजर ने उन्हें सुपर चार्मिंग बताया तो एक ने उन्हें स्टनिंग कहा.
आयशा पहले भी अपने सिजलिंग स्टाइल्स से लोगों को अपना दीवाना बना चुकी हैं. उनका बिकिनी लुक भी काफी वायरल रहता है.
कुछ समय पहले आयशा ने बिकिनी और ओवरकोट पहने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें साझा की थी. खुले बाल और पैरों में बूट्स पहने उन्होंने कई फोटोज सिलसिलेवार शेयर किए थे. एक तस्वीर में वे लॉन पर अपने एब्स दिखाते लेटी नजर आईं.
उनकी इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. फैंस के लिए आयशा की ये बोल्ड फोटोज किसी ट्रीट से कम नहीं था.
एक्ट्रेस को पिछली बार मिलाप जवेरी की फिल्म सत्यमेव जयते में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने जॉन अब्राहम के अपोजिट काम किया था. पर्दे पर दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी.
आयशा, बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा की बहन हैं. दोनों बहनें अक्सर एक-दूसरे के साथ अपनी क्यूट फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनके बीच गहरी बॉन्डिंग भी हैं जो हर तस्वीर में साफ नजर आती है.
Photo: @aishasharma_official & @frontrowgypsy_official