Advertisement

बॉलीवुड

शाहरुख खान का इमोशनल वीडियो वायरल, अवॉर्ड शो में बताई दिल की बात

aajtak.in
  • 27 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने इस इंडस्ट्री में अपने के लिए एक ऐसा मुकाम बना लिया है, जहां पर पहुंचना सभी के लिए मुमकिन नहीं है. एक्टर ने अपनी काबिलियत के दम पर कई बड़े अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं.

  • 2/8

अब वैसे आमिर खान ने तो हमेशा अवॉर्ड शोज से दूरी बनाई है, लेकिन किंग खान की नजरों में इन अवॉर्ड शोज  के काफी मायने  हैं. ऐसे शोज में जाना शाहरुख खान कभी नहीं छोड़ते हैं.

  • 3/8

लेकिन शाहरुख की माने तो वे कभी भी अवॉर्ड जीतने या फिर पैसों के लिए डांस परफॉर्म करने नहीं जाते हैं, उनका लगातार इन शोज को अटेंड करना एक खास वजह से जुड़ा हुआ है.
 

Advertisement
  • 4/8

इस समय सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शाहरुख खान बता रहे हैं कि वे अपने माता-पिता की वजह से अवॉर्ड शोज अटेंड करते हैं.

  • 5/8

उनके मुताबिक अवॉर्ड शो पर काफी बड़े मंच से अपने विचार शेयर करने का मौका मिल जाता है, ऐसे में वे इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए अपने माता-पिता को याद करते हैं. वे उन्हें दिखाना चाहते हैं कि वे किस मुकाम तक पहुंच गए हैं.

  • 6/8

शाहरुख खान को हमेशा ऐसा लगता है कि जब भी वे ऐसे बड़े मंच से अपने माता-पिता को याद करते हैं, तो उन्हें उनका आशीर्वाद जरूर मिलता है. एक्टर का ये वीडियो सभी को भावुक कर रहा है.

Advertisement
  • 7/8

किंग खान ने काफी कम उम्र में अपने पिता को खो दिया था. वहीं एक्टर बनने से पहले ही उनकी मां भी उन्हें अलविदा कह चली गई थीं. ऐसे में शाहरुख अब इन अवॉर्ड शोज के जरिए उन्हें गर्व महसूस करवाने की कोशिश करते हैं.

  • 8/8

वैसे इस समय शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की तैयारियों में बिजी चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी. इस मेगा बजट फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement