Advertisement

बॉलीवुड

डॉन 3 पर फरहान संग काम शुरू करेंगे शाहरुख खान? ऐसी है चर्चा

aajtak.in
  • 11 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने तीन दशक के फिल्मी करियर में कईं रोमांटिक फिल्में की हैं. उनका वो अंदाज फैन्स को पसंद भी आता है. लेकिन रोमांस के अलावा शाहरुख अपने एक्शन के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी डॉन फ्रैंचाइजी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

  • 2/7

डॉन और डॉन 2 के बाद से फैन्स लगातार उस खबर के इंताजर में हैं जब ये कहा जाए कि अब डॉन 3 भी रिलीज होने जा रही है. 9 साल पहले फरहान अख्तर ने डॉन 2 बनाई थी. उसके बाद से कई बार अटकलें लगाई गईं, लेकिन डॉन 3 को लेकर कुछ भी साफ नहीं हुआ.

  • 3/7

अब एक बार फिर डॉन 3 को लेकर एक अफवाह उड़ी है. कहा जा रहा है कि फरहान अख्तर बहुत जल्द शाहरुख संग डॉन 3 पर काम करने जा रहे हैं. लेकिन इससे पहले कि ये खबर वायरल होती, इस पर मेकर्स ने विराम लगाने का काम कर दिया है.

Advertisement
  • 4/7

स्पॉटबॉय के मुताबिक फरहान अख्तर ने ना तो डॉन 3 की कोई स्क्रिप्ट तैयार की है और ना ही वे इस फिल्म को बनाने के बारे में सोच रहे हैं. बल्कि फरहान इस समय सिर्फ अपनी एक्टिंग पर ध्यान देना चाहते हैं.

  • 5/7

बताया जा रहा है कि पूरे एक साल तक फरहान अख्तर सिर्फ एक्टिंग और म्यूजिक पर जोर देने वाले हैं. वे अभी इस समय किसी भी फिल्म का डायरेक्शन करने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं. ऐसे डॉन 3 को लेकर वायरल खबरें गलत हैं.

  • 6/7

वहीं ये भी कहा गया है कि अगर डॉन 3 कभी निकट भविष्य में बनती भी है तो उसका निर्देशन फरहान अख्तर नहीं करने जा रहे हैं. किसी दूसरे डायरेक्टर को ही इस मेगा बजट फिल्म को बनाना पड़ेगा. 
 

Advertisement
  • 7/7

वैसे अब कहा ऐसा भी जा रहा है कि अगर डॉन 3 बनती भी है तो उसमें प्रियंका चोपड़ा को कास्ट नहीं किया जाएगा. शाहरुख को किसी दूसरी ही अभिनेत्री संग अपनी केमिस्ट्री सैट करनी पड़ेगी.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement