शाहरुख खान की बेटी सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सुहाना को कई बार उनके लुक्स के लिए ट्रोल किया गया है. अब पहली बार सुहाना ने रंगभेद को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है. सुहाना ने पोस्ट में अपनी हाइट और स्किन कलर के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें इस पर गर्व है.
सुहाना ने पोस्ट में लिखा- अभी काफी कुछ चल रहा है. ये ऐसा मामला है जिसे अब फिक्स करने की जरूरत है. ये सिर्फ मेरे बारे में नहीं बल्कि हर युवा लड़के-लड़की के लिए है जो बिना किसी कारण के हीन भावना से ग्रस्त होते हैं.
''यहां पर मेरी अपीयरेंस के बारे में कुछ कमेंट्स किए गए हैं. पूरी तरह से विकसित महिलाओं और पुरुषों ने मेरे स्किन टोन की वजह से मुझे बदसूरत कहा गया. तब मैं 12 साल की थी.''
''दुख इस बात का है कि हम सभी भारतीय हैं, जो वास्वतिव रूप से हमें ब्राउन बनाता है. हां, हम सबका स्किन टोन अलग है. लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप मेलेनिन से खुद को दूर करने की कितनी कोशिश करते हैं. आप बस नहीं कर सकते.''
''अपने ही लोगों पर नफरत करने का मतलब है कि आप दर्द से असुरक्षित हैं. मुझे खेद है अगर सोशल मीडिया, भारतीय मैचमेकिंग या आपके परिवार ने भी आपको आश्वस्त किया हो कि अगर आप 5"7 इंच और गोरे नहीं हैं तो आप सुंदर नहीं हैं.''
सुहाना ने लिखा- मुझे लगता है ये मदद करेगा कि मैं 5"3 इंच की हूं. मेरा स्किन टोन ब्राउन है. मैं इसके बारे में बेहद खुश हूं और आपको भी होना चाहिए. इस पोस्ट के साथ सुहाना ने रंगभेद खत्म करने की अपील की है.
सुहाना ने इस पोस्ट के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने एक और मैसेज शेयर करते हुए लिखा- जो लोग हिंदी नहीं बोलते उन्हें बता दूं ब्लैक को हिंदी में काला कहते हैं. काली उनके लिए इस्तेमाल होता है जिनका स्किन टोन डार्क होता है.
सुहाना ने इस पोस्ट में अपनी एक फोटो का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसपर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- काली चुड़ैल.
वैसे रंगभेद को लेकर किए गए सुहाना के इस पोस्ट को फैंस का समर्थन मिल रहा है. लोग सुहाना पर प्राउड होने की बात कर रहे हैं.
लोगों ने शाहरुख खान की बेटी सुहाना को साहसी और ब्यूटी विद ब्रेन भी बताया है. एक यूजर ने लिखा- आप काफी स्ट्रॉन्ग हैं. इस अहम बात को शेयर करने के लिए शुक्रिया.