जहां एक ओर शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को आज 25 साल पूरे हो गए हैं, वहीं उनकी एक और फिल्म डॉन भी 14 साल कंप्लीट कर चुकी है. डॉन आज से 14 साल पहले 20 अक्टूबर 2006 को रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया था. इसका प्रोडक्शन फरहान ने रितेश सिद्धवानी के साथ मिलकर किया था.
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसने शाहरुख खान के निगेटिव कैरेक्टर को बखूबी पर्दे पर पेश किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख, डायरेक्टर फरहान की पहली च्वॉइस नहीं थे. आइए जानें फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
फिल्म के एक सीन में कंप्यूटर में पासवर्ड डालना होता है. जहां F09AK74 एंटर किया जाता है. यह पासवर्ड कोई नॉर्मल पासवर्ड नहीं बल्कि फरहान अख्तर का बर्थडेट है 9 जनवरी 1974.
डॉन में डॉन (शाहरुख खान) और डीसीपी डी सिल्वा (बोमन ईरानी) के बीच एक फाइट सीक्वेंस है. इस सीन को लंगकावी (मलेशिया) में शूट किया गया था. यह सीन गोवा में शूट किया जाना था पर शाहरुख समय पर आ गए और सीन पूरा किया.
फिल्म के लीड एक्टर शाहरुख खान को डॉन में एक निगेटिव कैरेक्टर के तौर पर उतारा गया है. वैसे तो शाहरुख बॉलीवुड के रोमांस किंग हैं लेकिन यहां उनके तल्ख अंदाज ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया. मजेदार बात ये है कि डॉन के लिए फरहान की पहली पसंद शाहरुख नहीं बल्कि ऋतिक रोशन थे.
2004 में फिल्म लक्ष्य के समय ऋतिक ने फरहान के साथ अमिताभ बच्चन के डॉन रीमेक में काम करने की मंजूरी दी थी. लेकिन बाद में फरहान ने कैरेक्टर की जरूरत के मुताबिक शाहरुख को इस रोल के लिए लेना ठीक समझा.
अगर फरहान के शब्दों में बताएं तो- 'वो चेहरा जिसने दुनिया देखी है और उसपर खरा उतर चुका है.' और इस तरह से डॉन रीमेक में शाहरुख ने अपने आप को फिर एक बार साबित कर दिया.
आज डॉन के 14 साल पूरे होने पर फरहान अख्तर ने ट्वीट किया है. उन्होंने डायलॉग लिखा- 'डॉन को याद रखने की जरूरत नहीं क्योंकि डॉन को भूल जाना नामुमकिन है#14yearsofDon'.
वहीं प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी ने लिखा- '#14YearsofDon हो गए हैं और मैं आज भी शूट की सभी बातें बहुत अच्छी तरह से याद रखता हूं. क्या शानदार यादें रहीं! एक बहुत बड़ा सा वर्चुअल हग और ढेर सारा प्यार उस शानदार टीम को जिसने इस फिल्म को हमारे और ऑडियंस के जेहन में हमेशा के लिए भर दिया'.
बता दें डॉन, ओरिजिनली अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन का रीमेक था. इसमें शाहरुख खान के अलावा, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, ईशा कोप्पिकर और अर्जुन रामपाल अहम भूमिका में थे.