Advertisement

बॉलीवुड

बॉलीवुड के विलेन शक्त‍ि कपूर की रोमांटिक लवस्टोरी, शिवांगी को भगाकर की थी शादी!

aajtak.in
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST
  • 1/7


एक्टर शक्ति कपूर को बॉलीवुड का सबसे बड़ा विलेन माना जाता है. हर फिल्म में शक्ति कपूर ने अपने खलनायक अंदाज से सभी के मन में डर पैदा किया है.लेकिन जो शक्ति बड़े पर्दे पर इतने खतरनाक नजर आते हैं, असल जिंदगी में तो वे काफी रोमांटिक और फिल्मी हैं.

  • 2/7

शक्ति कपूर ने अपनी फिल्मों के जरिए तो लोकप्रियता हासिल की ही है. लेकिन इसके अलावा एक्टर की लव लाइफ भी खूब सुर्खियां बटोरती है. शक्ति कपूर ने शिवांगी कोल्हापुरी से शादी रचाई थी.

  • 3/7

शक्ति की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक्टर ने अपनी पत्नी से शादी जरूर की है,लेकिन परिवार के खिलाफ जाकर. दोनों ने घर से भागकर शादी की थी.

Advertisement
  • 4/7

इस बारे में शक्ति कपूर बताते हैं- मेरी पत्नी महाराष्ट्रीयन हैं और मैं एक पंजाबी. मैं क्योंकि हर फिल्म में विलेन बनता था, इसलिए मेरी इमेज इतनी अच्छी नहीं थी. शिवांगी का परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं था. इसलिए हम ने भागकर शादी कर ली.
 

  • 5/7

शक्ति कपूर के मुताबिक शिवांगी के माता-पिता ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया था. लेकिन फिर भी किसी तरह से वे वहां से भाग निकलीं और फिर दोनों ने शादी कर ली.

  • 6/7

लेकिन ऐसा नहीं है कि शिवांगी  के माता-पिता हमेशा से ही शक्ति से नाराज रहे. खुद शक्ति बताते हैं कि जब उनका पहला बेटा सिद्धार्थ पैदा हुआ था, तब शिवांगी की मां खुद अपनी बेटी से मिलने अस्पताल में आई थीं. ये वो वक्त था जब रिश्ते फिर पटरी पर लौटते दिख रहे थे.

Advertisement
  • 7/7

अब शक्ति कपूर और शिवांगी के रिश्ते को 37 साल पूरे हो गए हैं. इस जोड़ी ने अपनी फिल्मी कहानी और खूबसूरत लव स्टोरी से सभी का दिल जीता है. इस कपल ने दिखाया है कि प्यार की ताकत सबसे बड़ी होती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement