Advertisement

बॉलीवुड

जब शमा सिकंदर ने झेला यौन उत्पीड़न, डायरेक्टर ने कहा था- यहां तुम्हें कोई नहीं छोड़ेगा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • 1/10


एक्ट्रेस शमा सिकंदर 4 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. शमा सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर कर कहर बरपाती हैं. शमा की इंस्टा प्रोफाइल उनके ग्लैमरस होने के सबूत कई बार दे चुकी हैं. शमा की गॉर्जियस तस्वीरें खूब वायरल होती हैं. शमा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों के लेकर चर्चा में रहती हैं.

  • 2/10

शमा अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस हैं. चाहे वो मीटू मूवमेंट पर बोलना हा या प्लास्टिक सर्जरी कराने की खबरों पर रिएक्ट करना. शमा ने कम उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. शमा ने एक बार खुलासा किया था कि उन्हें 14 साल की उम्र में यौन उत्पीड़न झेलना पड़ा था.

  • 3/10


शमा ने बताया था कि उन्हें एक डायरेक्टर ने मोलेस्ट किया था. उनकी जांघ पर हाथ रखा था. ये भयावह वाकया आज भी शमा को झकझोर देता है. शमा ने इंटरव्यू में कहा था- करियर के शुरुआती दिनों में जब में 14 साल की थी, एक डायरेक्टर ने मेरी जांघ के ऊपर हाथ रखा था. मैंने तुरंत ना कहा और उसे हटा दिया. 
 

Advertisement
  • 4/10

डायरेक्टर ने शमा से कहा था- तुम्हें लगता है कि तुम स्टार बनोगी. यहां कोई नहीं छोड़ेगा तुम्हें. अगर डायरेक्टर नहीं तो एक्टर, वो नहीं तो प्रोड्यूसर तो तुम्हारा शोषण करेगा ही. तुम इससे बच नहीं सकती हो. शमा कहती हैं कि उस वक्त वे 14 साल की थीं और उनके सपने काफी बड़े थे.

  • 5/10


शमा अपनी जिंदगी में काफी सारे उतार चढ़ाव से गुजरी हैं. 2016 में शमा सिकंदर ने बायपोलर डिसऑर्डर से जूझने की बात कही थी. ये भी बताया था कि कैसे उन्होंने इसकी वजह से एक बार सुसाइड करने की कोशिश की थी. 
 

  • 6/10

अपने इस डिसऑर्डर पर काबू पाने के बाद शाम ने 8 साल बाद साल 2016 में वेब शो सेक्सोहॉलिक से कमबैक किया था. वे सीरीज माया में भी काम कर चुकी हैं. शमा ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें पहचान टीवी शो ये मेरी लाइफ है से मिली.

Advertisement
  • 7/10


शाम ने आमिर खान स्टारर फिल्म मन में काम किया था. शमा जब मुंबई में आई थीं तो यहां पर सर्वाइव करना उनके लिए काफी मुश्किल था. शमा ने कई इंटरव्यूज में बताया है कि उस वक्त उनके घर में खाने को कुछ भी नहीं हुआ करता था. 

  • 8/10


करियर के शुरुआत में शमा ने छोटे मोटे रोल्स किए थे. 1998 में आई फिल्म प्रेम अगन से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे मन, अंश, द कॉन्ट्रक्ट, बायपास रोड़ जैसी मूवीज में दिखीं. वे कई टीवी शोज का हिस्सा रही हैं जैसे बालवीर, सीआईडी, सेवन.     

  • 9/10


शमा सिकंदर अपनी बोल्ड इमेज की वजह जानी जाती हैं. शमा की तस्वीरें वायरल होती हैं. शमा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. शमा की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. शमा सिकंदर अमेरिकी बिजनेसमैन संग रिश्ते में हैं. दोनों की सगाई हो चुकी है.

Advertisement
  • 10/10

PHOTOS: शमा सिकंदर इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement