एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने बिग बॉस 15 में काफी अच्छा गेम खेला. उनका बोल्ड अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया. वह दर्शकों के सपोर्ट से फिनाले तक पहुंची. लेकिन, इस बार भी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वे बाहर हो गईं. लेकिन, शो के बाद भी उनके फैंस का प्यार बरकरार है. आज शमिता शेट्टी अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. तस्वीरों को लेकर फैंस के बीच क्रेज से उनका प्यार साफ झलक रहा है.
शमिता के जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनके बॉयफ्रैंड राकेश बापट ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. देर रात शमिता राकेश बापट के साथ डिनर डेट पर नजर आईं. जिसमें शमिता थाई हाई स्लिट सिलवर ड्रेस पहने कहर ढा रही थीं. वहीं राकेश ब्लैक जैकट पहने अपनी लेडी लव को गोद में उठाते हुए किस करते नजर आए.
बर्थडे गर्ल का जन्मदिन सेलिब्रेट हुआ जहां बिग बॉस 15 के सारे कंटेस्टेंट नजर आए. प्रतीक, अकासा, निशांत भट्ट, उमर रियाज, रश्मि देसाई, नेहा भसीन ने भी शमिता को विश करते हुए पैपराजी के सामने बर्थडे विश किया. सभी के चेहरे को देखकर लग रहा कि घर से निकलने के बाद एक दूसरे को देख सभी बेहद खुश हैं.
उनके जन्मदिन के मौके पर प्रनिशा का भी मिलन हुआ है. शो में तीनों ने दोस्ती की मिसालें कायम की. जिसकी लोगों ने काफी सराहना की. और अब तीनों को फिर एक साथ देख फैंस काफी खुश हैं.
शमिता के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके मुंह बोले भाई राजीव अदातिया भी नजर आए. साथ ही जय भानुशाली और उनकी वाइफ भी सेलिब्रेशन का हिस्सा बने.
रैड बॉडीकॉन ड्रेस पहने मीडिया के सामने भी शमिता ने चॉकलेट बर्थडे केक काटा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी बहन के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जो काफी इमोशनल है.
शमिता की इस शानदार पार्टी में उनके सभी करीबी दोस्त शामिल हुए . हालांकि तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा कहीं नजर नहीं आए. जाहिर सी बात है आएंगे भी नहीं. दोनों की लड़ाई से तो सब वाकिफ ही हैं. और आंटी कहने के बाद शमिता और तेजस्वी की दोस्ती का कोई चांस भी नजर नहीं आ रहा है.
शमिता की बहन एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने इस पार्टी का आयोजन किया था. जहां शिल्पा के साथ उनकी मां सुनंदा शेट्टी और पति राज कुंद्रा भी स्पॉट किए गए. कई तस्वीरों में शमिता शिल्पा, अपनी मां, और राकेश बापट के साथ केक काटती नजर आ रही हैं.
Photos: Instagram