गॉर्जियस शनाया कपूर अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही फैशन डीवा बन चुकी हैं. एक्ट्रेस आए दिन अपने सुपर सिजलिंग लुक्स शेयर करके फैंस के दिलों को जीत लेती हैं. अब शनाया की बिकिनी फोटोज ने इंटरनेट का टेंपरेचर हाई कर दिया है.
शनाया ने हाल ही में अपने फ्रेंड का 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शनाया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, जिसमें उनका बिकिनी लुक सुपर स्टनिंग है.
फोटोज में शनाया फ्लोरल बिकिनी में अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. बिकिनी पहने शनाया कुछ तस्वीरों में अपने दोस्तों संग भी मस्ती में पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
शनाया ने पूल में एन्जॉय करते हुए भी अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें वो सुपर सिजलिंग लुक में दिखाई दे रही हैं.
बिकिनी लुक के साथ शनाया की मिलियन डॉलर स्माइल उनके लुक में चार्म एड कर रही है. अपने दोस्तों संग पार्टी करके शनाया काफी खुश नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस की तस्वीरों को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस तारीफों के पुल बांध रहे हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में Gorgeous 😍🔥🧿, Hotties day out😍🔥, Cute ❤️❤️❤️ लिखकर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं.
शनाया जल्द ही फिल्म बेधड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म से उनका लुक भी रिवील कर दिया गया है. शनाया के साथ इस फिल्म से लक्ष्य और गुरफतेह सिंह पीरजादा भी डेब्यू कर रहे हैं. शनाया की डेब्यू फिल्म को दर्शक कितना प्यार देंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन एक्ट्रेस के बिकिनी फोटोज ने उन्हें दीवाना बना दिया है.
(Photo Credit- @Shanaya Kapoor Instagram)