Advertisement

बॉलीवुड

शादी के बाद इन एक्ट्रेस ने रखा इंडस्ट्री में कदम, घर-घर में मिलीं पहचान

aajtak.in
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • 1/7

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी पुरानी मान्यता रही है कि एक बार शादी कर लेने के बाद एक्ट्रेस का करियर खत्म हो जाता है. शायद यही वजह है कि रिलेशनशिप में कई सालों तक रहने के बाद भी एक्ट्रेसेज शादी करने से कतराती हैं. हालांकि तमाम एक्ट्रेसेज ऐसी भी हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत ही शादी करने के बाद की है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने शादी के बाद अपना करियर शुरु किया और हिट भी रहीं.

  • 2/7

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने साल 1998 में एक्टर राजा चौधरी के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं. बावजूद इसके कि उन्होंने काफी कम उम्र में शादी कर ली थी, श्वेता छोटे पर्दे पर हिट रहीं. टीवी शो कसौटी जिंदगी की में काम करने वाली श्वेता ने एकता कपूर के शो के जरिए टीवी की दुनिया में कदम रखा था. हालांकि कुछ समय बाद राजा चौधरी से श्वेता का तलाक हो गया और फिर उन्होंने साल 2013 में अभिनव कोहली से शादी की. हालांकि इससे उनके करियर पर खास फर्क नहीं पड़ा.

  • 3/7

श्वेता की तरह उर्वशी ढोलकिया ने भी काफी कम उम्र में शादी कर ली थी. उर्वशी महज 16 साल की थीं जब वह शादी के बंधन में बंध गईं 17 साल की होने तक वह दो जुड़वा बच्चों की मां भी बन गईं. शादी के 12 साल बाद उर्वशी का तलाक हो गया था जिसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा और हिट रहीं. उर्वशी के कोमोलिका के किरदार के दर्शक आज भी दीवाने हैं.

Advertisement
  • 4/7

उर्वशी और श्वेता की तरह ही एक्ट्रेस परिधि शर्मा ने भी शादी के बाद ही अपने करियर पर फोकस किया. परिधि पहले टीवी शो 'तेरे मेरे सपने' में नजर आईं और बाद में उन्होंने टीवी शो जोधा अकबर में काम किया.

  • 5/7

चर्चित टीवी शो भाभीजी घर पर हैं में अहम किरदार निभाने वाली शुभांगी आत्रे ने भी अपना करियर शादी के बाद ही आगे बढ़ाया. शुभांगी के पति उन्हें पूरा सपोर्ट करते हैं लेकिन बीते साल इस अदाकारा की तलाक की खबरों ने लोगों को परेशान कर दिया था. परिवार को समय न दे पाने की वजह से शुभांगी आत्रे और उनके पति में अनबन चल रही है.

  • 6/7

टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने साल 2003 में सीरियल 'घर एक मंदिर' की शूटिंग के दौरान राम कपूर को डेट करना शुरु किया था. इस दौरान गौतमी पहले से ही शादीशुदा थीं. बाद में गौतमी ने अपने पहले पति मधुर श्रॉफ को छोड़कर राम कपूर के साथ सात फेरे ले लिए थे. गौतमी का करियर भी शादी के बाद ही शुरु हुआ.

Advertisement
  • 7/7

टीवी शो कहां हम कहां तुम में नजर आ चुकी तनाज ईरानी ने भी शादी के बाद टीवी की दुनिया में कदम रखा था. तनाज ने 20 साल की उम्र में फरीद कुर्रम से शादी कर ली थी.

Advertisement
Advertisement