Advertisement

बॉलीवुड

अपने बेटे को लकी मानते थे KK, हिट सॉन्ग तड़प-तड़प से जुड़ा है खास कनेक्शन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • 1/8

ये पल याद आयेंगे कल... जैसे गाने गाकर दिलों में उतरने वाले केके जाते-जाते हर किसी की आंखें नम कर गये हैं. अपनी गायिकी से केके ने म्यूजिक लवर्स की जिंदगी में जो प्यार घोला है, उसके बारे में कुछ भी कहना कम लग रहा है. 
 

  • 2/8

केके अब इस दुनिया में नहीं रहे. अगर कुछ है तो वो हैं उनकी यादें. सिंगर की मौत के बाद ऐसी बहुत सी बातें हैं, जो दिमाग में बार-बार आ रही हैं. एक बार उन्होंने अपनी लाइफ के लकी चार्म पर भी बात की थी. 

  • 3/8

बहुत कम लोगों को पता है कि सिंगिंग की दुनिया में अपनी आवाज का जादू बिखरने से पहले केके 9 से 6 की जॉब किया करते थे. करियर के शुरुआती दिनों में केके ने दोस्तों के साथ मिलकर एक बैंड भी बनाया था, जिसमें वो ड्रैमर थे. उस वक्त केके भी बाकी यंगस्टर्स की तरह रॉक म्यूजिक के दीवाने थे. पर पैसे कमाने की बात आई, तो उन्होंने 9-6 की नौकरी करना बेहतर समझा. 

Advertisement
  • 4/8

करीब 6 महीने तक नौकरी करने के बाद केके को एहसास हुआ कि वो इस काम के लिये नहीं बने हैं. इसके बाद जिंदगी का असली संघर्ष शुरू हुआ. केके को प्लेबैक सिंगर बनना था, लेकिन फिर भी ये करने के लिये उन्होंने काफी वक्त लिया. 

  • 5/8

आखिरकार सिंगर की जिंदगी में वो लम्हा भी आया है. जब 1994 में वो मुंबई आ गये. केके मुंबई तो आ गये थे, लेकिन शहर में वो बिल्कुल अंजान थे. मायानगरी मुंबई में कोई ऐसा शख्स नहीं था, जिससे वो अपने दिल की बात कह पाते. केके कई मुश्किलों से गुजरे, लेकिन सिंगर बनने के लिये मुंबई में टिके रहे.

  • 6/8

अपने स्ट्रागल डेज पर बात करते हुए सिंगर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें उनका पहला बॉलीवुड ब्रेड उनके बेटे के बर्थडे पर मिला था. बेटे के जन्मदिन पर केके को 'हम दिल चुके सनम' का 'तड़प तड़प के इस दिल से...' गाना ऑफर हुआ और उन्होंने इसे अपनी आवाज देकर बता दिया कि वो म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचाने आये हैं. केके म्यूजिक इंडस्ट्री के वो सिंगर हैं, जिन्होंने 12 भाषाओं में 3,500 से ज्यादा जिंगल गाए हैं.

Advertisement
  • 7/8

चूंकि केके को पहला गाना बेटे के बर्थडे पर मिला था. इसलिये वो उसे अपने लिये लकी मानते थे. इस गाने से केके ने संगीत की दुनिया में ऐसी एंट्री ली कि हर कोई उनका कायल हो गया. 

  • 8/8

अपने करियर के दौरान केके ने रहना है तेरे दिल में, लबों को, दिल इबादत, तू जो मिला और आखों में तेरी... जैसे कई शानदार गाने गाये. शायद ही कोई होगा जिसने पार्टी या सफर में केके का गाना नहीं सुना होगा. आखिरी में इतना ही कहेंगे कि केके हमारे आस-पास ना होकर भी इन गानों के जरिये हमारे पास रहेंगे. #RIP

फोटोज- केके इंस्टाग्राम 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement