एक्ट्रेस सोहा अली खान इन दिनों दुबई ट्रिप पर हैं. वे यहां पर फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए आई हुई हैं. सोहा सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज भी शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने ट्रिप से अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है.
सोहा द्वारा शेयर की गई फोटो में वे मोनोकनी पहने नजर आ रही हैं. दुबई में समुंदर किनारे एक्ट्रेस का ये अंदाज फैंस को दीवाना कर रहा है. मल्टीकलर मोनोकनी पहने वे पोज देती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस की फोटो पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं. सबा अली खान, गुल पनाग समेत कई सारे सेलेब्स ने उनकी फोटो पर कमेंट किया है. सोहा की खास दोस्त नेहा धूपिया ने उनकी फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा- 'सोहा सो फिट'.
वैसे नेहा धूपिया ने बात तो सही कही है. सोहा अपने 40s में हैं लेकिन वे फोटो में काफी यंग और फिट लग रही हैं. एक्ट्रेस अपनी फिटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान देती हैं. सोशल मीडिया पर वे योग और एक्सरसाइज करते ढेर सारी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
फोटो शेयर करने के साथ सोहा अली खान ने कैप्शन में लिखा- मॉर्निंग ब्लूज. इससे पहले सोहा ने हसबेंड कुणाल खेमू का एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वे अपनी एक दोस्त के साथ पेमेंट करने को लेकर बहस करते नजर आए थे. सभी को कुणाल का ये फनी वीडियो काफी अच्छा लगा था.
इनाया भी दुबई के खूबसूरत नजारों का आनंद ले रही हैं. फैंस का इनाया के साथ खास लगाव है. वे कुणाल और सोहा की हर पोस्ट में इनाया को ही ढूंढ़ना पसंद करते हैं. दोनों अपने फैंस को निराश भी नहीं करते. कपल अपनी क्यूट गर्ल की क्यूट एक्टिविटीज की झल्कियां फैंस संग शेयर करते रहते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोहा ने फिल्मों से दूरी बनाई हुई है. पिछली बार वे साल 2018 में साहेब बीवी और गैंग्सटर 3 में नजर आई थीं. वहीं साल 2022 में वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज कौन बनेगी शिखरवटी में नजर आई थीं.
फोटो क्रेडिट- @sakpataudi