महामारी के कारण इस बार सभी लोग क्रिसमस का त्यौहार अपने घर में ही मना रहें है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपने घर में फेस्टिव मूड के लिए तैयारी में जुट गए हैं. एक्ट्रेस सोहा अली खान के घर भी क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारी शुरू हो चुकी हैं.
तस्वीरों के जरिए देखा जाए, तो इस बार सोहा अली खान या उनके पति कुणाल खेमू नहीं बल्कि उनकी बेटी इनाया क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारी में जुटी हुई हैं.
हाल ही में सोहा अली खान ने इस बात की जानकारी दी. उनके घर में हो रही क्रिसमस की तैयारी की उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा की है. जिसमें उनकी बेटी और उनके पति कुणाल देखे जा सकते हैं.
सोहा अली खान ने अपनी बेटी की एक तस्वीर साझा की है. जिसमें इनाया अपने पापा कुणाल खेमू की मदद से अपने क्रिसमस ट्री को सजाने में लगी हुई हैं.
वहीं सोहा ने जो दूसरी तस्वीर शेयर की है, उसमें इनाया एक एल्फ का स्केच बनाते हुए नजर आ रही हैं.
सोहा अली खान ने जो एक और तस्वीर शेयर की है. उस तस्वीर में क्रिसमस ट्री पूरा बन चुका है. इसे देख कर ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनाया और उनके पिता कुणाल ने इसपर कितनी मेहनत की है.
सोहा और कुणाल की बेटी इनाया का जन्म 2017 में हुआ था. बता दें की इनाया अब 3 साल की हो गई है. आए दिन सोहा अली खान अपनी फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
सोहा इन दिनों बॉलीवुड और फिल्मी दुनिया से दूर हैं और अपने परिवार के साथ काफी एन्जॉय कर रही हैं. सोहा और कुणाल खेमू ने साल 2015 में शादी की थी. दोनों की शादी को 5 साल हो चुके हैं.