बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफी केस में नाम सामने आ रहा है. इन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है.
इन पर पॉर्न कॉन्टेंट के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन का मामला दर्ज किया गया है. हाल ही में एक्ट्रेस सोमी अली ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उनका कहना है कि जो लोग पॉर्न को अपना प्रोफेशन चुनते हैं, उन्हें जज नहीं करना चाहिए. किसी के साथ इसमें जबरदस्ती नहीं की जाती है.
एक न्यूज पोर्टल संग बातचीत में सोमी अली ने कहा, "जब हम लोग पॉर्न या सेक्स से जुड़े मामलों पर बात करते हैं तो लोगों में जिज्ञासा पैदा होती है. मैं किसी को जज नहीं करती, जिन्होंने पॉर्न को अपना प्रोफेशन चुना है. जब तक इसमें किसी के साथ जबरदस्ती न हो रही हो तब तक तो खासकर."
सोमी कहती हैं कि जो लोग इसे अपना प्रोफेशन चुनते हैं, उन्हें कुछ भी कहने का अधिकार न उन्हें है, न किसी और को. साथ ही किसी के पास उन्हें जज करने का भी अधिकार नहीं है.
एक्ट्रेस का कहना है कि समय आ चुका है जब देश में हमें सेक्स एजुकेशन को बढ़ावा देना चाहिए. वेब सीरीज पर दिखाए जाने वाले इन्टिमेट और बोल्ड सीन्स के बारे में भी सोमी अली ने अपनी राय रखी.
सोमी का कहना है कि इन्टिमेसी के बिना कोई इन्टिमेट लव नहीं होता. किसिंग सीन एक तरह का नॉर्म होना चाहिए. यह एक कदम आगे बढ़ने जैसा है, वह भी साल 2021 में जब हम सभी काफी फॉर्वर्ड बन रहे हैं.
सोमी ने आगे कहा कि यह एक तरह का आर्ट है और रियलिस्टिक भी. हालांकि, पोर्नोग्राफी में अगर किसी आर्टिस्ट को चोट लगती है तो मैं उसके खिलाफ हूं. मैं अभी भी यह बात कहूंगी कि मैं किसी को जज करने का कोई अधिकार नहीं रखती.