बंगाली सिनेमा के नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर-स्क्रीन राइटर श्रीजीत मुखर्जी दो-दो हिंदी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. मनोज बाजपेयी की नेटफ्लिक्स मूवी रे से चर्चा में आए श्रीजीत को अब तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिट्ठू की कामन भी सौंप दी गई है. आइए जानें कौन है श्रीजीत जिन पर इन दो शानदार प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी दी गई है.
फिल्मों में अपना करियर बनाने से पहले श्रीजीत एक इकोनॉमिस्ट और बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर काम चुके हैं. लेकिन इस दौरान भी वे दिल्ली और बैंगलोर में इंग्लिश प्रोफेशनल थिएटर सर्किट से जुड़े रहे. उन्होंने थिएटर प्ले मैडनेस, द ऑर्चर्ड ऑफ बंछाराम, द अदर साइड ऑफ हिस्ट्री, प्रतिद्वंदी- द एडवर्सरी, लखनऊ 76 में एक्ट किया है.
आखिरकार उन्होंने जॉब छोड़ी और फिल्म लाइन में अपना करियर संवारने लगे. 2010 में श्रीजीत ने फिल्म ऑटोग्राफ से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. इस फिल्म को 41 अवॉर्ड्स मिले. 2014 में श्रीजीत ने जातिश्वर और चतुस्कोण जैसी क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्मों का निर्देशन किया.
जातिश्वर को 61वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में चार कैटेगरी में सम्मानित किया गया. वहीं चतुस्कोण के लिए 62वें नेशनल अवॉर्ड में श्रीजीत बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किए गए.
श्रीजीत मुखर्जी 2017 में बेगम जान से हिंदी फिल्म जगत में निर्देशन के क्षेत्र में उतरे. फिल्म में विद्या बालन मुख्य किरदार में थीं. निर्देशन के अलावा श्रीजीत को अभिनय से भी बहुत लगाव रहा है. उन्होंने क्रॉस कनेक्शन, मैडली बंगाली, ले चक्का, जोश, इति मृणालिनी, चैपलिन, बापी बाड़ी जा, शब्दो, माछ मिष्ठी एंड मोर, अहारे मोन, कबीर समेत कुछ अन्य फिल्मों में एक्टिंग की है.
पर्सनल लाइफ पर बात करें तो श्रीजीत मुखर्जी ने दो साल पहले दिसंबर 2019 में बांग्लादेशी एक्ट्रेस राफियात राशिद मिथिला से शादी की.
मिथिला बांग्लादेशी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिंगर और समाजसेवी भी हैं. वर्तमान में वे BRAC International में अर्ली चाइल्डहुड डेवेलपमेंट प्रोग्र्राम की हेड हैं.
श्रीजीत के साथ मिथिला की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी बांग्लादेशी संगीतकार तहसान रहमान खान से 2006 में हुई थी. दोनों की एक बेटी भी है. 2017 में मिथिला और तहसान ने तलाक ले लिया था.
श्रीजीत अक्सर मिथिला और उनकी बेटी संग तस्वीरे साझा करते रहते हैं. फोटोज देखकर कहा जा सकता है कि दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहे हैं. उनकी शादी में रुद्रनील घोष, जिशु सेनगुप्ता, कवि श्रीजातो जैसे बंगाली फिल्म की हस्तियां मौजूद थे. शादी के बाद श्रीजीत ने पत्नी के साथ फोटो शेयर कर अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की जानकारी दी थी.
Photos: @srijitmukherjee_official