बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) सोशल मीडिया पर पहले से भी ज्यादा एक्टिव रहने लगी हैं. हाल ही में फिल्ममेकर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) की घोषणा की थी.
इसमें सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा जैसे तीन स्टार किड्स डेब्यू करेंगे. हर ओर इस फिल्म की लहर है. सुहाना खान ने हाल ही में फिल्म के सेट से कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसमें वह खुशी कपूर और बाकी की स्टार कास्ट संग नजर आ रही हैं.
ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लू सिंपल जीन्स में सुहाना खान का इन फोटोज में काफी सिंपल अवतार देखा जा सकता है. बालों को उन्होंने बांधा हुआ है. न्यूड मेकअप किया है और पिंक लिपस्टिक से लुक को कम्प्लीट किया हुआ है.
अपने गैंग के साथ सुहाना कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. सुहाना खान की इन फोटोज पर कुछ ही देर में हजारों की तादाद में लाइक्स आ चुके हैं. बेस्टीज शनाया कपूर, अनन्या पांडे और नव्या नवेली नंदा ने रेड हार्ट इमोजी बनाकर उनकी इन फोटोज पर प्यार बरसाया है.
बॉलीवुड के सुपरस्टार्स शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी फैन फॉलोइंग के मामले में किसी से कम नहीं है. बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही सुहाना अपने फैन्स की फेवरेट हैं और उनके दिलों पर राज करती हैं.
सुहाना के फोटोज सामने आते ही वायरल हो जाते हैं. सुहाना का फैशन सेंस और उनका ग्लैमरस अंदाज फैन्स को खूब पसंद आता है.
'द आर्चीज' से एक नहीं, बल्कि तीन स्टार किड्स डेब्यू कर रहे हैं. इसमें खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा और सुहाना खान का नाम शामिल है. जोया अख्तर ने 'द आर्चीज' का वीडियो शेयर किया था, उसमें सभी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे थे.
सभी ने पुराने स्टाइल के आउटफिट्स कैरी किए हुए थे. फैन्स को यह छोटा सा टीजर काफी पसंद आया है. हर ओर सभी की तारीफ हो रही है. यह फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज होगी.