Advertisement

बॉलीवुड

मालदीव में वेकेशन पर Sunny Leone, बिकिनी फोटोज से ढाया कहर

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा सनी लियोनी के जलवे पर फैंस मरते हैं. अपनी दिलकश अदाओं और ग्लैमरस फोटोज से सनी लियोनी सोशल मीड‍िया पर आग लगा देती हैं. इन दिनों सनी मालदीव में छुट्ट‍ियों का लुत्फ उठा रही हैं. तस्वीरें बताती हैं क‍ि मालदीव में सनी कमाल का वक्त ब‍िता रही हैं. उन्होंने अपनी ब‍िक‍िनी फोटोज शेयर कर अपने क्वाल‍िटी टाइम का सबूत दिया है. 

  • 2/8

अपनी टोन्ड फ‍िगर फ्लॉन्ट करते सनी लियोनी ने बीच साइड से फोटो शेयर की हैं. हुस्न का जादू ब‍िखेरती सनी इनमें बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. 

  • 3/8

सनबाथ लेती सनी लियोनी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा 'सूरज मुझे बुला रहा है.' ब्लू प्र‍िंटेड ब‍िक‍िनी में सनी लियोनी ने समंदर किनारे किलर पोज दिए हैं. समंदर की लहरों को छूती सनी बीच साइड पर लेटी पोज दे रही हैं. 

Advertisement
  • 4/8

दूसरी तस्वीरों में सनी लियोनी अपने बालों को लहराती तो कभी कैमरे पर मुस्कुराकर देखती नजर आईं. एक्ट्रेस की इन शानदार फोटोज पर कुछ ही घंटों में 8 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इससे सनी लियोनी की पॉपुलैर‍िटी का अंदाजा लगा सकते हैं. 

  • 5/8

फैंस ने फायर और हार्ट इमोजी के साथ सनी की फोटोज पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस की ये ब‍िक‍िनी फोटोज फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. 
 

  • 6/8

सनी लियोनी की इन फोटोज से इतर एक्ट्रेस विवादों के कारण चर्चा में हैं. उनके गाने मधुबन को लेकर खूब हो हंगामा हुआ था. गाने के लिर‍िक्स पर आपत्त‍ि जताई गई थी. एक्ट्रेस की काफी आलोचना हुई थी. इस कंट्रोवर्सी के बावजूद सनी का एक और गाना रिलीज हुआ था.

Advertisement
  • 7/8

सनी ने हाल ही में एक फनी वीडियो शेयर किया था जिसमें वे एक्ट्रेस की रियल लाइफ और जो लाइफ फैंस सोचते हैं उसके डिफ्रेंस के बारे में बता रही हैं. वीडियो के साथ सनी लियोनी ने कैप्शन में लिखा कि- सच हमेशा से फिक्शन से काफी अंजान रहा है.  

  • 8/8

PHOTOS: @sunnyleone_official 
 

Advertisement
Advertisement