सुशांत सिंह राजपूत मामले में जब से ड्रग एंगल सामने आया है, कई सेलेब्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसी लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है सारा अली खान का जिन्होंने सुशांत संग फिल्म केदारनाथ भी की थी.
लंबे समय से सारा अली खान एनसीबी के रडार पर हैं. उनके खिलाफ कई ऐसे सबूत मिले हैं जिसकी वजह से एनसीबी सारा से पूछताछ करना चाहती है. अब तो सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी सारा अली खान का जिक्र कर दिया है.
खबरों के मुताबिक रिया ने एनसीबी के सामने सारा अली खान का जिक्र किया है. उन्होंने बताया है कि सारा और सुशांत साथ में स्मोक किया करते थे. पावना फॉर्म हाउस पर दोनों साथ में ड्रग्स भी लेते थे और पार्टी भी करते थे. वहीं रिया ने ये भी दावा किया है कि केदारनाथ के सेट पर भी दोनों सुशांत और सारा ने वीड का सेवन किया है.
अब बताया जा रहा है कि एनसीबी के पास सारा के खिलाफ कई सबूत हैं लेकिन वे अभी उनका खुलासा नहीं करना चाहते हैं. वैसे सारा के खिलाफ तो उस बोटमैन ने भी बोला है जो फॉर्म हाउस पर मौजूद रहता था.
सारा के अलावा श्रद्धा कपूर पर भी एनसीबी शिकंजा कस रही है. जया साहा से पूछताछ के दौरान ये साफ हो गया है कि श्रद्धा ने उनके जरिए ही CBD OIL मंगवाया था.
वहीं इसके अलावा जया साहा और श्रद्दा की एक वाट्स ऐप चैट भी सामने आई है. उस चैट में श्रद्धा, जया से ड्रग्स को लेकर बातचीत कर रही हैं. एनसीबी उसी चैट को बड़ा सबूत मान रही है.
श्रद्धा के अलावा दीपिका पादुकोण भी खासा मुसीबत में फंस गई हैं. क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा संग दीपिका की भी एक चैट सामने आई है. उस चैट में दीपिका, करिश्मा से हैश मांग रही हैं.
बताया जा रहा है कि एनसीबी इस सिलसिले में करिश्मा से पूछताछ करना चाहती है. करिश्मा से हर पहलू पर सवाल-जवाब करने के बाद दीपिका को भी बुलाने की तैयारी है.
(INSTAGRAM)